CS Course Initiative in CBSE Schools for 11th and 12th Graders स्कूलों में मिलेगा कंपनी सेक्रेटरी बनने का मंत्र, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsCS Course Initiative in CBSE Schools for 11th and 12th Graders

स्कूलों में मिलेगा कंपनी सेक्रेटरी बनने का मंत्र

मुजफ्फरपुर में सीबीएसई स्कूलों में 11वीं और 12वीं के छात्रों के लिए कंपनी सेक्रेटरी कोर्स की ट्रेनिंग शुरू की जाएगी। भारतीय कंपनी सचिव संस्थान छात्रों को कैरियर जागरूकता सत्र के माध्यम से कोर्स की...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरWed, 7 May 2025 09:12 PM
share Share
Follow Us on
स्कूलों में मिलेगा कंपनी सेक्रेटरी बनने का मंत्र

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। स्कूलों में कंपनी सेक्रेटरी बनने का मंत्र मिलेगा। सीबीएसई स्कूलों में 11वीं और 12वीं के बच्चों के लिए यह पहल की गई है। भारतीय कंपनी सचिव संस्थान स्कूलों में सीएस कोर्स की ट्रेनिंग देगा। सीबीएसई ने सभी स्कूलों को इसे लेकर निर्देश दिया है। सभी छात्रों को इससे जोड़ने को कहा गया है। भारत के कंपनी सचिव संस्थान की ओर से कैरियर जागरूकता सत्र इस तरह से तैयार किए गए हैं कि उपस्थित छात्रों को सीएस कोर्स के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान हो। इसमें पात्रता और प्रवेश मानदंड, पंजीकरण प्रक्रिया, पाठ्यक्रम के विभिन्न चरण और सीएस कोर्स को सफलतापूर्वक पूरा करने वालों के लिए पेशेवर अवसरों की एक विस्तृत शृंखला शामिल है।

इसके अलावा उपस्थित छात्रों के उत्साह को बढ़ाने के लिए कई तरह की गतिविधियां भी कराई जाएंगी। विशेष तौर पर सामाजिक और आर्थिक रूप से पिछड़े छात्रों पर फोकस रखा गया है, जिनके वित्तीय, सामाजिक बाधा के कारण इस तरह की त्वरित शिक्षा तक पहुंच नहीं है। इसके लिए स्कूलों से किसी भी तरह का शुल्क नहीं लिया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।