पुलिस मुख्यालय में शांति समिति की बैठक
पुलिस मुख्यालय में शांति समिति कमेटी की बैठक ग्रेटर नोएडा। संवाददाता जिले में सुरक्षा व्यवस्था

ग्रेटर नोएडा। जिले में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस मुख्यालय में अधिकारियों ने संभ्रांत लोगों के साथ बुधवार को शांति समिति की बैठक की। पुलिस अधिकारियों ने लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई। पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देशन में बुधवार को डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी द्वारा एडीसीपी सेंट्रल नोएडा हृदेश कठेरिया एवं एसीपी तृतीय सेन्ट्रल नोएडा बीएस वीर कुमार के साथ पुलिस ऑफिस सूरजपुर में सेंट्रल नोएडा जोन के संभ्रांत व्यक्तियों व धर्म गुरूओं के साथ पीस कमेटी की मीटिंग की गई। इस दौरान व्यक्तियों को किसी भी अफवाह पर ध्यान न देने व आपसी सोहार्द बनाये रखने हेतु अपील की गई।
इसके साथ ही सभी को अवगत कराया गया कि किसी भी प्रकार की असामाजिक टिप्पणी करने पर कठोर कार्यवाही की जाएगी। किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तत्काल पुलिस को सूचना दे, जिससे कानून व्यवस्था स्थापित रहे तथा पुलिस का सहयोग करने की अपील की गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।