Aayush Wellness hitting upper circuit from last seven days share price below 100 rupee 100 रुपये से कम की कीमत वाले स्टॉक में 7 दिन से लग रहा अपर सर्किट, किस बात से खुश निवेशक?, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Aayush Wellness hitting upper circuit from last seven days share price below 100 rupee

100 रुपये से कम की कीमत वाले स्टॉक में 7 दिन से लग रहा अपर सर्किट, किस बात से खुश निवेशक?

Aayush Wellness Share Price: 100 रुपये से कम की कीमत वाले स्टॉक आयुष वेलनेस के शेयरों में आज फिर से अपर सर्किट लगा है। लगातार सातवां कारोबारी दिन है जब इस स्मॉल कैप स्टॉक की कीमतों में अपर सर्किट लगा है। इस तेजी के पीछे की वजह कंपनी के विस्तार की योजना को माना जा रहा है।

Tarun Pratap Singh मिंटTue, 6 May 2025 01:00 PM
share Share
Follow Us on
100 रुपये से कम की कीमत वाले स्टॉक में 7 दिन से लग रहा अपर सर्किट, किस बात से खुश निवेशक?

Aayush Wellness Share Price: 100 रुपये से कम की कीमत वाले स्टॉक आयुष वेलनेस के शेयरों में आज फिर से अपर सर्किट लगा है। लगातार सातवां कारोबारी दिन है जब इस स्मॉल कैप स्टॉक की कीमतों में अपर सर्किट लगा है। इस तेजी के पीछे की वजह कंपनी के विस्तार की योजना को माना जा रहा है।

बीएसई में आज मंगलवार को कंपनी के शेयर 2 प्रतिशत के अपर सर्किट लगने के बाद 94.09 रुपये के लेवल पर पहुंच गए। लगातार सात कारोबारी दिन से कंपनी के शेयरों में अपर सर्किट लगा है। बीते एक महीने में कंपनी के शेयरों की कीमतों में 50 प्रतिशत की तेजी आई है।

ये भी पढ़ें:₹9400 टारगेट प्राइस, ₹19 का डिविडेंड और 5 टुकड़ों में बंटेगा IT स्टॉक

कंपनी कर रही है विस्तार

आयुष वेलनेस ने बताया है कि वो विस्तार करने रहे हैं। कंपनी इसके लिए शुरुआती तौर पर 25 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। कंपनी ने मुंबई के विरार में अपना पहला हेल्थकेयर सेंटर बनाया है। कंपनी ने हेल्थ एटीएम को यहां लगाया है। जोकि 2 से 3 मिनट के अंदर कई तरह के टेस्ट कर पाएगा।

शेयर बाजार में गदर काट रही है कंपनी

बीते एक महीने के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 54 प्रतिशत की तेजी आई है। वहीं, 3 महीने में आयुष वेलनेस के शेयरों का भाव 76 प्रतिशत बढ़ा है। इस स्मॉल कैप स्टॉक ने एक साल में 400 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। कंपनी का 52 वीक हाई 138.24 रुपये और 52 वीक लो लेवल 14.63 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 457 करोड़ रुपये का है। 2 सालों में आयुष वेलनेस सेंटर के शेयरों का भाव 5000 प्रतिशत से अधिक चढ़ा है।

ये भी पढ़ें:328 रुपये पर लिस्ट हुआ Ather Energy IPO, लिस्टिंग के बाद बिखरा शेयर

बोनस शेयर बांट चुकी है कंपनी

आयुष वेलनेस के शेयर पिछले साल दिसंबर में बोनस शेयर बांट चुके हैं। कंपनी ने 2 शेयर पर एक शेयर बोनस दिया है। वहीं, 2024 में इस कंपनी के शेयरों को 10 हिस्सों में बांटा गया था। इस स्टॉक स्प्लिट के बाद कंपनी के शेयरों की फेस वैल्यू घटकर 1 रुपये प्रति शेयर हो गया है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।