100 रुपये से कम की कीमत वाले स्टॉक में 7 दिन से लग रहा अपर सर्किट, किस बात से खुश निवेशक?
Aayush Wellness Share Price: 100 रुपये से कम की कीमत वाले स्टॉक आयुष वेलनेस के शेयरों में आज फिर से अपर सर्किट लगा है। लगातार सातवां कारोबारी दिन है जब इस स्मॉल कैप स्टॉक की कीमतों में अपर सर्किट लगा है। इस तेजी के पीछे की वजह कंपनी के विस्तार की योजना को माना जा रहा है।

Aayush Wellness Share Price: 100 रुपये से कम की कीमत वाले स्टॉक आयुष वेलनेस के शेयरों में आज फिर से अपर सर्किट लगा है। लगातार सातवां कारोबारी दिन है जब इस स्मॉल कैप स्टॉक की कीमतों में अपर सर्किट लगा है। इस तेजी के पीछे की वजह कंपनी के विस्तार की योजना को माना जा रहा है।
बीएसई में आज मंगलवार को कंपनी के शेयर 2 प्रतिशत के अपर सर्किट लगने के बाद 94.09 रुपये के लेवल पर पहुंच गए। लगातार सात कारोबारी दिन से कंपनी के शेयरों में अपर सर्किट लगा है। बीते एक महीने में कंपनी के शेयरों की कीमतों में 50 प्रतिशत की तेजी आई है।
कंपनी कर रही है विस्तार
आयुष वेलनेस ने बताया है कि वो विस्तार करने रहे हैं। कंपनी इसके लिए शुरुआती तौर पर 25 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। कंपनी ने मुंबई के विरार में अपना पहला हेल्थकेयर सेंटर बनाया है। कंपनी ने हेल्थ एटीएम को यहां लगाया है। जोकि 2 से 3 मिनट के अंदर कई तरह के टेस्ट कर पाएगा।
शेयर बाजार में गदर काट रही है कंपनी
बीते एक महीने के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 54 प्रतिशत की तेजी आई है। वहीं, 3 महीने में आयुष वेलनेस के शेयरों का भाव 76 प्रतिशत बढ़ा है। इस स्मॉल कैप स्टॉक ने एक साल में 400 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। कंपनी का 52 वीक हाई 138.24 रुपये और 52 वीक लो लेवल 14.63 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 457 करोड़ रुपये का है। 2 सालों में आयुष वेलनेस सेंटर के शेयरों का भाव 5000 प्रतिशत से अधिक चढ़ा है।
बोनस शेयर बांट चुकी है कंपनी
आयुष वेलनेस के शेयर पिछले साल दिसंबर में बोनस शेयर बांट चुके हैं। कंपनी ने 2 शेयर पर एक शेयर बोनस दिया है। वहीं, 2024 में इस कंपनी के शेयरों को 10 हिस्सों में बांटा गया था। इस स्टॉक स्प्लिट के बाद कंपनी के शेयरों की फेस वैल्यू घटकर 1 रुपये प्रति शेयर हो गया है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)