इजरायल की कंपनी से डील, रॉकेट बना यह डिफेंस शेयर, कंपनी बांटने जा रही है शेयर
पारस डिफेंस के शेयर करीब 4 पर्सेंट उछलकर 1429.30 रुपये पर पहुंच गए हैं। पारस डिफेंस ने घोषणा की है कि उसने डिफेंस और सिविल ड्रोन मार्केट्स में संभावनाएं तलाशने के लिए इजरायल की कंपनी हेवेनड्रोन्स के साथ समझौता किया है।

पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज के शेयर मंगलवार 6 मई को करीब 4 पर्सेंट के उछाल के साथ 1429.30 रुपये पर पहुंच गए हैं। एयरोस्पेस एंड डिफेंस इंडस्ट्री से जुड़ी कंपनी पारस डिफेंस ने घोषणा की है कि उसने डिफेंस और सिविल ड्रोन मार्केट्स में संभावनाएं तलाशने के लिए इजरायल की कंपनी हेवेनड्रोन्स के साथ समझौता किया है। पारस डिफेंस ने हाल में अपने शेयर को भी बांटने का ऐलान किया है।
एक महीने में 50% से ज्यादा उछल गए पारस डिफेंस के शेयर
पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज के शेयर पिछले एक महीने में 50 पर्सेंट से अधिक चढ़ गए हैं। डिफेंस कंपनी के शेयर 7 अप्रैल 2025 को 919.10 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 6 मई 2025 को 1429.30 रुपये पर पहुंच गए हैं। पिछले एक साल में कंपनी के शेयरों में 100 पर्सेंट से अधिक की तेजी देखने को मिली है। डिफेंस कंपनी के शेयर 6 मई 2024 को 711.65 रुपये पर थे। पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज के शेयर 6 मई 2025 को 1429 रुपये के ऊपर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 1592.75 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 681.95 रुपये है।
दो टुकड़ों में शेयर बांटने जा रही है कंपनी
पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज अपने शेयर का बंटवारा करने जा रही है। कंपनी अपने शेयर को दो टुकड़ों में बांटने जा रही है। डिफेंस कंपनी 10 रुपये फेस वैल्यू वाले अपने शेयर को 5 रुपये फेस वैल्यू वाले दो शेयरों में बांटेगी। कंपनी ने शेयरों के बंटवारे (स्टॉक स्प्लिट) की रिकॉर्ड डेट का ऐलान नहीं किया है। जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में पारस डिफेंस का मुनाफा करीब दोगुना बढ़ा है। मार्च 2025 तिमाही में कंपनी का मुनाफा 97 पर्सेंट बढ़कर 19.7 करोड़ रुपये पहुंच गया है। एक साल पहले की समान अवधि में पारस डिफेंस को 10 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ था।