बहराइच में पूर्व सांसद पर जानलेवा हमला, असलहे से लैस हमलावरों ने घेरा, छिपकर बचाई जान
यूपी के बइराइच जिले में पूर्व सांसद अक्षयवर लाल गोंड पर दो दर्जन से अधिक लोगों ने हमला कर दिया। असलहे से लैस हमलावरों ने घेर लिया। पूर्व सांसद ने कमरे में छिप कर अपनी जान बचाई।

यूपी के बहराइच में एक मांगलिक कार्यक्रम में रविवार को शामिल होने आए पूर्व सांसद अक्षयवरलाल गोंड पर दो दर्जन से अधिक लोगों ने हमला कर दिया। लाठी, डंडे, असलहे से लैस हमलावरों ने घेर लिया और उनके गाड़ी को क्षतिग्रस्त करने की कोशिश की। सुरक्षा कर्मियों, मेजबान व साथियों ने सांसद को दूसरे कमरे में छिपाकर उनकी जान बचा ली। हमलावरों ने कमरे का भी दरवाजा तोड़ने की कोशिश की। बड़ी संख्या में लोगों के आ जाने पर हमलावर फरार हो गए। मेजबान ने इस मामले मे तीन महिलाओं सहित आठ नामजद व 38 अन्य के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई है।
मोतीपुर थाने के मटेही कलां गांव निवासी राम सरोज पाठक पुत्र बाबूराम के यहां रविवार शाम जनेऊ संस्कार का मांगलिक कार्यक्रम हो रहा था। कार्यक्रम में आमंत्रित पूर्व सांसद भी पहुंचे। इसी दौरान शाहिद, नियाज अली, शाहिद अली, नैय्यरे आलम, शन्नो बेगम, आसमा, सबीना बेगम, बाबू ऊर्फ सगीर व 25 - 30 अन्य हमलावर लाठी, डंडे, असलहे से लैस होकर पूर्व सांसद को गाली गलौज करते ललकारते कमरे में घुसे। असलहे से लैस हमलावरों ने पूर्व सांसद को घेर लिया। हमलावरों की मंशा भांप सुरक्षा कर्मियों, मेजबान व साथियों ने पूर्व सांसद को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। पूर्व सांसद को एक कमरे में छिपा दिया गया। इस पर हमलावरों ने कमरे का भी दरवाजा तोड़ने की कोशिश की। शोर-शराबा मचने के बाद बड़ी संख्या में लोग मौके पर आ गए। इसके बाद हमलावर फरार हो गए।
मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना के बाद तुरंत पुलिस पहुंच गई। मामले मे तीन महिलाओं सहित आठ नामजद व 38 अन्य के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई है। पुलिस मामला दर्ज करने के बाद पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।