BJP demands action against illegal Pakistani citizens from Himachal Congress government भारत सराय नहीं! पाक नागरिकों पर एक्शन ले कांग्रेस सरकार; हिमाचल में BJP का हल्ला बोल, Himachal-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsहिमाचल प्रदेश न्यूज़BJP demands action against illegal Pakistani citizens from Himachal Congress government

भारत सराय नहीं! पाक नागरिकों पर एक्शन ले कांग्रेस सरकार; हिमाचल में BJP का हल्ला बोल

राज्य की राजधानी शिमला में भाजपा ने विरोध प्रदर्शन किया। भाजपा ने राज्य में रह रहे वैध और अवैध दोनों तरह के पाकिस्तानी नागरिकों के खिलाफ कार्रवाई करने में कांग्रेस सरकार पर विफल रहने का आरोप लगाया है।

Ratan Gupta लाइव हिन्दुस्तान, शिमलाMon, 5 May 2025 04:29 PM
share Share
Follow Us on
भारत सराय नहीं! पाक नागरिकों पर एक्शन ले कांग्रेस सरकार; हिमाचल में BJP का हल्ला बोल

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सोमवार को हिमाचल प्रदेश के 12 जिलों में 17 स्थानों पर विरोध प्रदर्शन किया और सत्तारूढ़ कांग्रेस सरकार पर राज्य में रह रहे वैध और अवैध दोनों तरह के पाकिस्तानी नागरिकों के खिलाफ कार्रवाई करने में विफल रहने का आरोप लगाया।

राज्य की राजधानी शिमला में विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व करते हुए हिमाचल प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राजीव बिंदल ने कहा कि भारत में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों का मुद्दा अत्यंत राष्ट्रीय महत्व का है और इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र की एनडीए सरकार ने गंभीरता से लिया है।

बिंदल ने विरोध प्रदर्शन के दौरान कहा, यह बहुत महत्वपूर्ण मुद्दा है। माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने एक सर्वदलीय बैठक बुलाई जिसमें देश भर के सभी राजनीतिक दलों ने एकजुटता दिखाई। इसके बाद भारत सरकार ने निर्णय लिया कि भारत में रहने वाले सभी पाकिस्तानी नागरिकों को देश छोड़ना होगा और इस आशय का एक परिपत्र सभी राज्य सरकारों को भेजा गया।

ये भी पढ़ें:लव जिहाद के जाल में फंसाने वाले 'चाउमिन वाले' से रहें सर्तक; प्रदीप मिश्रा
ये भी पढ़ें:AIIMS ऋषिकेश के डॉक्टर पर विवाद: पहलगाम आतंकी हमले के बाद मिठाई बांटने का आरोप

उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार के निर्देश के बावजूद हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने इस पर कोई गंभीरता नहीं दिखाई। यह सरकार कोई कदम क्यों नहीं उठा रही है? उन्हें जमीनी स्तर पर जाकर जांच करनी चाहिए। उन्होंने कहा, कई घटनाएं सामने आई हैं, 25-30 साल पहले पाकिस्तान से आए लोग यहां बस गए हैं और यहां तक ​​कि भारत में मतदाता भी बन गए हैं।

बिंदल ने राज्य प्रशासन की इस लापरवाही को खतरनाक बताया और चेतावनी दी कि इस तरह की लापरवाही हिमाचल प्रदेश को विदेशी घुसपैठियों के लिए सुरक्षित पनाहगाह बना सकती है। उन्होंने कहा, हमारा देश इस तरह से सराय में तब्दील होता जा रहा है। यही कारण है कि प्रधानमंत्री मोदी के फैसले और एनडीए सरकार के कदम को सभी दलों का समर्थन मिला है। तो फिर हिमाचल प्रदेश सरकार इस फैसले से पीछे क्यों हट रही है?"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।