railtel s stock jumped 10 percent in 2 days know why it is so popular रेलटेल के शेयर ने 2 दिन में लगाई 10% की छलांग, जानें क्यों मची है धूम, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़railtel s stock jumped 10 percent in 2 days know why it is so popular

रेलटेल के शेयर ने 2 दिन में लगाई 10% की छलांग, जानें क्यों मची है धूम

RailTel Share Price: रेलवे स्टॉक रेलटेल आज इंट्राडे में 4% से अधिक की उछाल के साथ ₹328 तक पहुंचा। पिछले 2 दिन में यह 10 पर्सेंट तक की छलांग लगा चुका है। इसके शेयर में तेजी की वजह चौथी तिमाही के मजबूत नतीजे और नए ऑर्डर है।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानMon, 5 May 2025 01:54 PM
share Share
Follow Us on
रेलटेल के शेयर ने 2 दिन में लगाई 10% की छलांग, जानें क्यों मची है धूम

रेलवे स्टॉक रेलटेल आज इंट्राडे में 4% से अधिक की उछाल के साथ ₹328 तक पहुंचा। पिछले 2 दिन में यह 10 पर्सेंट तक की छलांग लगा चुका है। इसके शेयर में तेजी की वजह चौथी तिमाही के मजबूत नतीजे और नए ऑर्डर है। इससे रेलटेल के निवेशकों का भरोसा बढ़ा है।

रेलटेल ने कुछ दिन पहले एक और ऑर्डर जीतने की घोषणा की थी। रेलवे स्टॉक रेलटेल कॉरपोरेशन ने कहा था कि उसे द इंस्टीट्यूट ऑफ रोड ट्रांसपोर्ट से वर्क ऑर्डर मिल गया है। रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ने निर्दिष्ट किया कि वर्क ऑर्डर की राशि 90,08,49,783 रुपये (कर सहित) है।

रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड से प्राप्त कार्य आदेश एमटीसी लिमिटेड चेन्नई, टीएनएसटीसी-कोयंबटूर और टीएनएसटीसी मदुरै के लिए एंटरप्राइज रिसोर्स प्लानिंग सिस्टम (ईआरपी) के डिजाइन, विकास, आपूर्ति, कार्यान्वयन, संचालन और रखरखाव के लिए था।

ऑर्डर के डिटेल्स

नॉर्थ सेंट्रल रेलवे से ₹22.75 करोड़ का ऑर्डर मिला है। इसमें MTC चेन्नई, TNSTC-कोयंबटूर और TNSTC मदुरै के लिए ERP सिस्टम, डिजाइन, सप्लाई और मेंटेनेंस का काम है। इसमें 30 अप्रैल 2026 तक पूरा करना है।

रेलटेल को इंस्टीट्यूट ऑफ रोड ट्रांसपोर्ट से ₹90 करोड़ का ऑर्डर मिला है। यह ऑर्डर भी टेक्नोलॉजी और मेंटेनेंस से जुड़ा हुआ है। कुल मिलाकर पिछले कुछ दिनों में ₹112.75 करोड़ से ज्यादा के नए प्रोजेक्ट्स मिले हैं।

 

ये भी पढ़ें:शेयर मार्केट में तेजी: सेंसेक्स-निफ्टी की बढ़ी रफ्तार, अडानी का शेयर टॉप गेनर

Q4 नतीजों ने बढ़ाई रफ्तार

मुनाफा: ₹77.53 करोड़ (Q4FY24) से बढ़कर ₹113.4 करोड़ (Q4FY25), 46.3% की जबरदस्त बढ़त।

आय: ₹832.7 करोड़ से छलांग लगाकर ₹1,308.28 करोड़। 57% का उछाल।

क्यों अच्छे आंकड़े: सरकारी प्रोजेक्ट्स और डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर पर जोर देने से कंपनी को फायदा।

क्या है रेलटेल का काम?

यह रेलवे की "आर्म" कंपनी है, जो देशभर में हाई-स्पीड इंटरनेट, रेलवे सुरक्षा सिस्टम और स्मार्ट टेक सॉल्यूशन्स देती है। सरकार के "डिजिटल इंडिया" और "मेक इन इंडिया" मिशन में अहम भूमिका।

आगे क्या उम्मीद करें?

ऑर्डर बुक मजबूत है। नए प्रोजेक्ट्स से अगले 1-2 साल तक रेवेन्यू स्टेबल रहने के आसार। ग्रोथ के मौके की बात करें तो रेलवे और सरकारी डिपार्टमेंट्स में टेक अपग्रेडेशन पर खर्च बढ़ने से और ऑर्डर मिल सकता है।

(डिस्‍क्‍लेमर: एक्सपर्ट्स की सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।