IPL 2025 LSG was surprised by this Masterstroke of Shreyas Iyer PBKS Coach Ricky Ponting reveals We felt that अय्यर के इस 'मास्टरस्ट्रोक' से LSG थी हैरान…कोच पोंटिंग ने किया खुलासा, बोले- हम मानकर चले कि…, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2025 LSG was surprised by this Masterstroke of Shreyas Iyer PBKS Coach Ricky Ponting reveals We felt that

अय्यर के इस 'मास्टरस्ट्रोक' से LSG थी हैरान…कोच पोंटिंग ने किया खुलासा, बोले- हम मानकर चले कि…

श्रेयस अय्यर ने पीबीकेएस वर्सेस एलएसजी मैच में जोश इग्लिस को नंबर-3 पर भेजना का 'मास्टरस्ट्रोक' चला था। कोच रिकी पोंटिंग ने कहा कि यह फैसला कप्तान अय्यर का ही था।

भाषा Mon, 5 May 2025 03:32 PM
share Share
Follow Us on
अय्यर के इस 'मास्टरस्ट्रोक' से LSG थी हैरान…कोच पोंटिंग ने किया खुलासा, बोले- हम मानकर चले कि…

पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) के हेड कोच रिकी पोंटिंग ने खुलासा किया कि लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के तेज गेंदबाज मयंक यादव का सामना करने के लिए जोश इंग्लिस को बल्लेबाजी के लिए तीसरे नंबर पर भेजने का फैसला कप्तान श्रेयस अय्यर का था। इंग्लिस ने आईपीएल 2025 में अधिकतर समय मध्यक्रम में बल्लेबाजी की थी। लखनऊ के खिलाफ उन्होंने मयंक को अपने निशाने पर रखा तथा 14 गेंद में 30 रन बनाए। पंजाब ने यह मैच 37 रन से जीता।

पोंटिंग ने मैच के बाद पत्रकारों से कहा, ‘‘इंग्लिस को तीसरे नंबर पर भेजने का फैसला कप्तान का था। यहां की पिच और विरोधी टीम के आक्रमण को देखते हुए उनका मानना था कि अगर विकेट जल्दी गिर जाता है तो फिर इंग्लिस को भेजना सही होगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम यह मानकर चल रहे थे कि मयंक शुरू में गेंदबाजी करेगा। अगर आप उसकी गेंदबाजी पर गौर करो तो वह बहुत अधिक शॉर्ट पिच गेंदबाजी करता है और इंग्लिस इस तरह की गेंदों को खेलने में माहिर है जैसा कि हमने इस मैच में भी देखा। उनके पुल शॉट अद्भुत थे।’’

ये भी पढ़ें:श्रेयस को PBKS की ये बात कर रही है परेशान, जीत के बावजूद बताई टीम की कमजोरी

पोंटिंग ने कहा, ‘‘इंग्लिस को तीसरे नंबर पर भेजने का फैसला लखनऊ के लिए भी हैरानी भरा था और इसका हमें फायदा मिला। हमारी बल्लेबाजी में काफी गहराई है और इससे हमारे शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका मिलता है।’’ लखनऊ के बल्लेबाज और 40 गेंद पर 74 रन बनाने वाले आयुष बडोनी ने स्वीकार किया कि पंजाब किंग्स से हार में पावरप्ले में तीन विकेट खोना महंगा साबित हुआ।

ये भी पढ़ें:क्या LSG की प्लेऑफ की उम्मीदें छोड़ चुके ऋषभ पंत? इस नुकसान से बेहद 'दुखी'

लखनऊ ने 200 से अधिक रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए अपने चोटी के तीन बल्लेबाज मिशेल मार्श, निकोलस पूरन और एडेन मार्क्रम के विकेट जल्दी को दिए थे। बडोनी ने मैच के बाद कहा, ‘‘मुझे लगता है कि हम 10-15 रन और रोक सकते थे, लेकिन लक्ष्य अभी भी हासिल किया जा सकता था। विकेट बहुत अच्छा था।’’ उन्होंने कहा, ‘‘पावर प्ले में हमारा प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। अगर हमने बेहतर शुरुआत की होती तो नतीजा किसी भी तरफ जा सकता था।’’