केदारनाथ-यमुनोत्री उत्तराखंड चारधाम रूट पर बारिश-ओलावृष्टि का अलर्ट, मौसम विभाग की 3 दिन के लिए चेतावनी
स्टेट कंट्रोल रूम के ड्यूटी अफसर हेमंत बिष्ट ने कहा कल पांच मई को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, देहरादून, पौड़ी, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चंपावत एवं नैनीताल में बारिश और ओलावृष्टि हो सकती है

Uttarakhand Weather Chardham: उत्तराखंड में पांच, छह और सात मई को भारी बारिश, ओलावृष्टि और अंधड़ का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। केदारनाथ-यमुनोत्री सहित उत्तराखंड चारधाम यात्रा रूट पर विशेषतौर से अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग की चेतावनी के बाद आपदा प्रबंधन विभाग भी अलर्ट मोड पर आ गया है। चारधाम यात्रा रूट सहित प्रदेश के पर्वतीय जिलों में स्थित संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त फोर्स तैनात किया गया है।
इसी के साथ ही पुलिस-प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारी भी अलर्ट मोड पर हैं। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने बताया कि पहाड़ी क्षेत्रों में भारी बारिश, ओलावृष्टि, आकाशीय बिजली चमकने का ऑरेंज अलर्ट रहेगा। मैदानों में बारिश, अंधड़ की चेतावनी जारी की गई है। उन्होंने बताया कि लोहाघाट में 42, धनोल्टी में 17, चमोली में 11.6, मालदेवता में 15, देहरादून में 14 एमएम बारिश दर्ज की गई।
आपदा प्रबंधन विभाग ने भी जारी किया अलर्ट
उत्तराखंड में बारिश, ओलावृष्टि के पूर्वानुमान के चलते आपदा प्रबंधन विभाग ने अलर्ट जारी किया। स्टेट कंट्रोल रूम के ड्यूटी अफसर हेमंत बिष्ट ने कहा कल पांच मई को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, देहरादून, पौड़ी, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चंपावत एवं नैनीताल में बारिश और ओलावृष्टि हो सकती है। छह और सात मई को उत्तरकाशी, चमोली, रूद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ एवं बागेश्वर, देहरादून एवं नैनीताल में ओलावृष्टि कहीं-कहीं का पूर्वानुमान है।
नैनीताल में छाए घने बादल
नैनीताल में सोमवार को सुबह से ही शहर में घने बादल छाए हुए हैं और बारिश की संभावना बनी हुई है। बीते कुछ दिनों से शहर में मौसम खराब होने के चलते तापमान में भी गिरावट देखने को मिल रही है। बारिश और तेज हवाओं के चलते ठंड में भी बढ़ौतरी हुई है। बीते दिनों जहां शहर का तापमान 30 से 32 डिग्री तक पहुंच रहा था वह अब घटकर 24 से 26 डिग्री तक पहुंच चुका है। जीआईसी मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आज शहर का न्यूनतम तापमान 17 डिग्री और अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।
देहरादून में मौसम के बिगड़े मिजाज से दिन में छाया अंधेरा
देहरादून से लेकर मसूरी तक रविवार को मौसम का मिजाज बिगड़ गया। दोपहर बाद मसूरी में बारिश और ओलावृष्टि हुई। वहीं, दून में बारिश और आंधी के दौरान बादलों के कारण दिन में ऐसा लगा कि जैसे अंधेरा छा गया हो। लोगों को वाहनों की लाइट जलाकर चलना पड़ा। कई जगहों पर पेड़ों की टहनियां टूटकर गिर गईं।
उत्तराखंड में अगले तीन दिन तक बारिश, ओलावृष्टि, अंधड़ का ऑरेंज अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है। दून में सुबह हल्के बादल छाने लगे थे, लेकिन दोपहर के समय काफी तेज धूप रही। जिसके चलते तापमान सामान्य 34.7 डिग्री रहा। उधर, प्रदेशभर में बारिश, ओले पड़ने एवं अंधड़ चलने से तापमान में कमी दर्ज की गई है। तापमान सामान्य से पांच से छह डिग्री तक कम रहा।
नालियां चोक होने सड़क पर बहा पानी: मसूरी में रविवार शाम करीब चार बजे काले बादल छा गए। शहर में बारिश के साथ ही ओले गिरने शुरू हो गए। माल रोड पर घूम रहे पर्यटक होटलों की ओर चले गए। जिससे माल रोड पर सन्नाटा पसरा नजर आया। भारी बारिश के बाद शहर की अधिकांश नालियां चोक होने के कारण गंदा पानी सड़क पर बहने लगा।
सेब की फसलों को ज्यादा नुकसान, क्षतिग्रस्त फसलों का सर्वे करने के निर्देश दिए
उत्तराखंड में मौसम बदलने पर यमुनाघाटी में जमकर बारिश और ओलावृष्टि हुई। बड़कोट यमुनोत्री क्षेत्र में बारिश, आंधी और ओले गिरने से नगदी और पारम्परिक फसलों को नुकसान पहुंचा है। नौगांव क्षेत्र में भी जमकर ओलावृष्टि होने से तोकों में फसलें बर्बाद हो गई। सबसे अधिक नुकसान सेब के बागवानों में आई फसल को हुआ है। भारी ओलावृष्टि और बारिश से यमुनोत्री यात्रा पर भी प्रभाव पड़ा है। तीर्थयात्रियों ने सुरक्षित स्थल देखकर ओलावृष्टि से अपना बचाव करने का प्रयास किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।