Foreign Films Gain 10 Market Share in 2023 Amid US Tariff Warnings अमेरिका में विदेशी फिल्मों की मांग बढ़ने से हॉलीवुड की कमाई पर असर, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsForeign Films Gain 10 Market Share in 2023 Amid US Tariff Warnings

अमेरिका में विदेशी फिल्मों की मांग बढ़ने से हॉलीवुड की कमाई पर असर

नंबर गेम::: -10 फीसदी बाजार हिस्सेदारी रही 2023 में विदेशी फिल्मों की -05 फीसदी

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 5 May 2025 03:22 PM
share Share
Follow Us on
अमेरिका में विदेशी फिल्मों की मांग बढ़ने से हॉलीवुड की कमाई पर असर

नंबर गेम::: -10 फीसदी बाजार हिस्सेदारी रही 2023 में विदेशी फिल्मों की -05 फीसदी बाजार हिस्सेदारी थी 2015 से 2020 के बीच नई दिल्ली/वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने विदेशी फिल्मों पर 100 फीसदी टैरिफ लगाने की चेतावनी दी है। इसका कारण अमेरिका में विदेशी फिल्मों की बढ़ती मांग और इससे हॉलीवुड को हो रहा संभावित नुकसान बताया जा रहा है। ब्रिटिश फिल्म इंस्टीट्यूट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, वर्ष 2023 में अमेरिका में विदेशी फिल्मों की बाजार हिस्सेदारी बढ़कर करीब 10 फीसदी पहुंच गई, जबकि 2015 से 2020 के बीच यह औसतन पांच फीसदी के आसपास रही थी। रिपोर्ट में कहा गया है कि खासकर एशियाई सिनेमा, जैसे कोरियन, जापानी और भारतीय फिल्मों व वेब सीरीज की लोकप्रियता अमेरिका में तेजी से बढ़ी है।

इसका असर हॉलीवुड की कमाई पर भले ही सीमित रहा हो, लेकिन नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। वर्ष 2023 में अमेरिका का घरेलू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन लगभग 9.1 अरब डॉलर रहा। विशेषज्ञों का मानना है कि यदि विदेशी कंटेंट की मांग में यह इजापा नहीं हुआ होता, तो यह आंकड़ा और अधिक हो सकता था। भारतीय-कोरियाई फिल्मों का ट्रेंड बढ़ा -कोरियन फिल्म पैरेसाइट ने न सिर्फ ऑस्कर जीता बल्कि अमेरिका में पांच करोड़ डॉलर की कमाई भी की। -भारतीय फिल्म आरआरआर ने अमेरिका में 1.5 करोड़ डॉलर से ज्यादा की कमाई कर हॉलीवुड निर्माताओं को चौंका दिया। -जापानी ऐनीमे फिल्में भी अब अमेरिका के थियेटर में रिलीज होकर मल्टी-मिलियन डॉलर क्लब में पहुंच रही हैं। ओटीटी पर विदेशी कंटेंट का बूम नेटफ्लिक्स की 2023 की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका में सबसे ज्यादा देखी जाने वाली नॉन-इंग्लिश शो की सूची में टॉप 10 में से सात कोरियन और भारतीय थे। लोग अब सबटाइटल्स के सहारे दूसरी भाषा की फिल्मों को समझ रहे हैं। अमेरिका में भारतीय फिल्मों की धूम फिल्म कमाई (डॉलर में) बाहुबली 2 2.2 करोड़ पठान 1.7 करोड़ जवान 1.5 करोड़ केजीएफ चैप्टर 2 70 लाख दंगल 1.25 करोड़ पीके 01 करोड

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।