pakistan sikh sentor gurdeep singh talks like khalistani on pahalgam debate पाकिस्तानी संसद में खालिस्तानी एजेंडा; इंशाल्लाह कहते हुए एकमात्र सिख सांसद ने क्या कहा, International Hindi News - Hindustan
Hindi Newsविदेश न्यूज़pakistan sikh sentor gurdeep singh talks like khalistani on pahalgam debate

पाकिस्तानी संसद में खालिस्तानी एजेंडा; इंशाल्लाह कहते हुए एकमात्र सिख सांसद ने क्या कहा

गुरदीप सिंह ने कहा कि सिख समुदाय के लोग तो पाकिस्तान का साथ देने का ऐलान कर चुके हैं। अलगाववादी संगठन सिख्स फॉर जस्टिस के पन्नू ने पाकिस्तान के समर्थन का ऐलान किया था। अब ऐसी ही बात पाकिस्तानी सांसद ने भी कही है। इससे साफ हुआ है कि दुनिया भर में चल रहे खालिस्तानी मूवमेंट को पाकिस्तान बढ़ा रहा है।

Surya Prakash लाइव हिन्दुस्तान, इस्लामाबादWed, 30 April 2025 10:43 AM
share Share
Follow Us on
पाकिस्तानी संसद में खालिस्तानी एजेंडा; इंशाल्लाह कहते हुए एकमात्र सिख सांसद ने क्या कहा

पाकिस्तानी संसद के उच्च सदन सीनेट में मंगलवार को खालिस्तानी एजेंडे की गूंज सुनाई दी। पाकिस्तान में सिखों की आबादी बेहद कम है और समुदाय से एकमात्र व्यक्ति गुरदीप सिंह सांसद हैं। वह उच्च सदन का हिस्सा हैं और खैबर पख्तूनख्वा से उन्हें सीनेट का मेंबर बनाया गया है। इमरान खान की तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के मेंबर गुरदीप सिंह ने पहलगाम पर चल रही डिबेट में हिस्सा लिया तो खालिस्तानी सुर में बात करने लगे। गुरदीप सिंह ने कहा कि सिख समुदाय के लोग तो पाकिस्तान का साथ देने का ऐलान कर चुके हैं। दरअसल अलगाववादी संगठन सिख्स फॉर जस्टिस के कमांडर गुरपतवंत सिंह पन्नू ने पाकिस्तान के समर्थन का ऐलान किया था। अब ऐसी ही बात पाकिस्तानी सांसद ने भी कही है। इससे साफ हुआ है कि दुनिया भर में चल रहे खालिस्तानी मूवमेंट को पाकिस्तान से ही खाद-पानी मिलता रहा है।

गुरदीप सिंह ने कहा कि भारत ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर आधे घंटे के अंदर ही भारत पर इलजाम लगा दिया। दुनिया में कहीं भी ऐसा नहीं देखा गया। अपने भाषण में कई बार इंशाल्लाह बोलने वाले सिख सांसद की यह विडंबना भी देखने लायक थी कि वह एक तरफ खालिस्तानी एजेंडा दोहरा रहे थे तो वहीं बार-बार इंशाल्लाह और मदीने की रियासत बनाने जैसी बात करते रहे। बता दें कि बीते सालों में कई खालिस्तानी आतंकी पाकिस्तान में मारे गए हैं, जिन्हें उसने शरण दे रखी थी। यही नहीं कनाडा, ऑस्ट्रे्लिया समेत कई अन्य देशों में भी खालिस्तानी तत्वों को वहां मौजूद पाकिस्तानियों से समर्थन मिलता रहा है।

ये भी पढ़ें:पहलगाम हमले पर अब पाक का नया झूठ, कहा- यह सबकुछ... पुलवामा का भी जिक्र
ये भी पढ़ें:पहलगाम आतंकी हमले पर वीडियो बना फंसी नेहा सिंह राठौर, कोर्ट में शिकायत

पाक सांसद गुरदीप सिंह ने तो अपने भाषण में 1984 के सिख दंगों का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि भारत तो पाकिस्तान को आतंकी मुल्क कहता है, लेकिन 1984 भी देखना चाहिए। ऐसा दुनिया का शायद ही कोई देश होगा, जहां एक कौम के खिलाफ इस तरह के दंगे हुए हों। पाकिस्तान में सिखों की आबादी इतनी कम है कि उनकी संख्या उंगलियों पर गिनी जा सकती है। फिर भी गुरदीप सिंह ने पाकिस्तान में सिखों के हालात को लेकल बात नहीं की। इसकी बजाय वह भारत के खिलाफ खालिस्तानी एजेंडा को बढ़ाने वाली बात करते रहे। स्वात जिले के रहने वाले गुरदीप सिंह ऐसे पहले पगड़ी धारी शख्स हैं, जिन्हें 75 सालों के इतिहास में पहली बार पाक संसद में जगह मिली है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।