प्रेम संबंध से खफा भाई ने पिता संग मिलकर प्रेमी को चाकू से गोदा, मौत
Sambhal News - संभल के तुर्तीपुरा मोहल्ले में प्रेम संबंध के चलते अमान नामक युवक पर युवती के भाई अफसान और पिता अरकान ने चाकुओं से हमला किया। गंभीर रूप से घायल अमान को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ उसकी मौत हो...

संभल। नखासा थाना क्षेत्र के तुर्तीपुरा इल्हा मोहल्ले में प्रेम संबंध को लेकर खून-खराबा हो गया। मोहल्ले के रहने वाले अमान का एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। यह बात युवती के परिजनों को खटकने लगी थी। कई बार युवती का भाई अफसान उन्हें साथ देखकर भड़क गया। वह उसकी बहन से संबंध नहीं तोड़ेगा, तो अंजाम भुगतने को तैयार रहे। मंगलवार शाम को अफसान ने एक बार फिर अमान को बहन के साथ देख लिया। अफसान ने अपने पिता अरकान के साथ मिलकर देर शाम घर के बाहर खड़े अमान पर चाकुओं से हमला कर दिया। आरोप है कि दोनों ने अमान को बुरी तरह चाकुओं से गोद डाला। गंभीर रूप से घायल अमान को मुरादाबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन बुधवार सुबह इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। थाना प्रभारी रजनीश कुमार ने बताया कि मृतक के परिजनों की तहरीर पर अफसान और उसके पिता अरकान के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी व मामले की जांच में जुट गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।