Indian Railways Approves FOG Passing Device for Train Engines to Ensure Safe Operations ट्रेनों के इंजन में लगेंगे फॉग सेफ्टी डिवाइस, सुरक्षित ट्रेन परिचालन में मिलेगी मदद, Chakradharpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChakradharpur NewsIndian Railways Approves FOG Passing Device for Train Engines to Ensure Safe Operations

ट्रेनों के इंजन में लगेंगे फॉग सेफ्टी डिवाइस, सुरक्षित ट्रेन परिचालन में मिलेगी मदद

रेलवे बोर्ड ने ट्रेन इंजनों में फाग पासिंग डिवाइस लगाने की मंजूरी दी है। यह डिवाइस घने कुहासे में लोको पायलटों की सुरक्षा को सुनिश्चित करेगा। एआईआरएफ की मांग पर सभी इंजिन रिपेयरिंग शेड और कारखानों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, चक्रधरपुरWed, 30 April 2025 01:28 PM
share Share
Follow Us on
ट्रेनों के इंजन में लगेंगे फॉग सेफ्टी डिवाइस, सुरक्षित ट्रेन परिचालन में मिलेगी मदद

चक्रधरपुर। रेलवे बोर्ड ने ट्रेन के इंजनों में फाग पासिंग डिवाइस लगाने को मंजूरी दे दी हैं। अब रेलवे ने ट्रेनें में फाग पासिंग डिवाइस लगाएगा जाएगा। जिसे घने कुहासे में भी लोको पायलटों को सुरक्षित ट्रेन परिचालन में सहूलियत होगा। बताते चले कि एआईआरएफ की प्रमुख मांगों में से एक बड़ी माँग को रेलवे बोर्ड ने संज्ञान में लेते हुए सभी इंजिन रिपेयरिंग शेड और इंजन कारखाने को एक आदेश आदेश जारी कर एफएसडी(फाग सेफ्टी डिवाइस) को इंजिन में ही स्थायी तौर पर लगाने का निर्देश दिया है। इस एफएसडी डिवाइस का इंजिन में लग जाने पर सहायक चालकों का बोझ काफी हद तक कम हो जाएगा। आए दिन चालको के ऊपर अनेक प्रकार के दबाव है ऊपर से एफएसडी का बोझ ढोना पड़ रहा था। लम्बे समय से से औरलोको पायलटों का बोझ को देखते हुए और लोको पायलटों की शिकायत को देखते हुए ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन ने इंजन में ही फॉग सेफ्टी डिवाइस लगाने की मांग की थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।