5 Major updates on Team India tour of England Rohit Sharma to captain 35 players shortlisted they may get chance टीम इंडिया के इंग्लैंड दौरे से जुड़े 5 बड़े अपडेट, 35 खिलाड़ी हुए शॉर्टलिस्ट; इनकी चमक सकती है किस्मत, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़5 Major updates on Team India tour of England Rohit Sharma to captain 35 players shortlisted they may get chance

टीम इंडिया के इंग्लैंड दौरे से जुड़े 5 बड़े अपडेट, 35 खिलाड़ी हुए शॉर्टलिस्ट; इनकी चमक सकती है किस्मत

टीम इंडिया के इंग्लैंड दौरे से जुड़े 5 बड़े अपडेट्स सामने आए हैं। 35 खिलाड़ी टीम इंडिया और इंडिया ए के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए हैं। इसके अलावा जिन खिलाड़ियों की किस्मत चमक सकती है, उनके बारे में जान लीजिए।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 30 April 2025 01:25 PM
share Share
Follow Us on
टीम इंडिया के इंग्लैंड दौरे से जुड़े 5 बड़े अपडेट, 35 खिलाड़ी हुए शॉर्टलिस्ट; इनकी चमक सकती है किस्मत

भारतीय क्रिकेटर इस समय इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल में व्यस्त हैं, लेकिन आईपीएल के बाद टीम इंडिया का नया असाइनमेंट जून से शुरू हो रहा है। भारतीय टीम को इंग्लैंड के दौरे पर जाना है, जहां पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। ये सीरीज आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नए चक्र का हिस्सा होगी। इसी सीरीज से जुड़े कुछ बड़े अपडेट्स टीम इंडिया से जुड़े सामने आए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक 35 खिलाड़ी इस दौरे के लिए शॉर्ट लिस्ट किए गए हैं, जो इंडिया टीम और इंडिया ए के लिए इंग्लैंड में खेलेंगे।

रोहित शर्मा बने रहेंगे कप्तान

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट की मानें तो इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा के कप्तान बने रहने की उम्मीद है। टेस्ट क्रिकेट में रोहित शर्मा की फॉर्म पिछले कई महीने से खराब है। यहां तक कि इस साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच से भी वे इसी वजह से बाहर थे। बावजूद इसके उनको कप्तानी मिल सकती है।

ये भी पढ़ें:IPL की किसी एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले टॉप 7 भारतीय

35 खिलाड़ी शॉर्ट लिस्ट

भारतीय सिलेक्टर्स ने इंग्लैंड में खेली जाने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज और उससे पहले इंडिया ए टूर के लिए कुल 35 खिलाड़ी शॉर्टलिस्ट किए हैं, जिनमें से ज्यादातर खिलाड़ी इस समय आईपीएल में खेल रहे हैं और कुछ घर पर हैं।

नायर और पाटीदार को मिल सकता है चांस

डोमेस्टिक क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन करने वाले करुण नायर और रजत पाटीदार को इंग्लैंड के दौरे पर भारत की टीम में या इंडिया ए टीम में मौका मिल सकता है, जिसके जरिए वे मुख्य टीम में जगह बना सकते हैं।

ये भी पढ़ें:IPL के प्लेऑफ्स का इतिहास: 12 अंक वाली टीम को भी मिल चुका है Top 4 का टिकट

साई सुदर्शन बैकअप ओपनर

इंग्लैंड के दौरे पर अगर रोहित शर्मा जाते हैं तो उनके जोड़ीदार यशस्वी जायसवाल ओपनर के तौर पर होंगे, लेकिन बैकअप ओपनर अब अभिमन्यु ईश्वरन नहीं, बल्कि साई सुदर्शन हो सकते हैं, जो आईपीएल से पहले घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे।

कुलदीप की टेस्ट टीम में वापसी

घर पर खेली गई न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान चोटिल हुए कुलदीप यादव ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं जा सके थे। इसके बाद अब उनको इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज में मौका मिल सकता है।