अशोका हाल में हाईस्कूल में आदित्री तो इंटर में प्राची रही अव्वल
आईसीएसई बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित रानीखेत। आईसीएसई इंटर एवं हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा के परिणाम

रानीखेत। आईसीएसई इंटर एवं हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित हुए। अशोक हॉल गर्ल्स रेजीडेंशियल स्कूल मजखाली के परीक्षा परिणाम शानदार रहे, यहां हाईस्कूल बोर्ड की परीक्षा में आदित्री अग्रवाल ने 96.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किए, वहीं इंटरमीडिएट में प्राची मेहरा ने 90.5 फीसदी अंक प्राप्त कर सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य हेमंत राई ने बताया कि हाई स्कूल में 96.8 प्रतिशत अंकों के साथ आदित्री अग्रवाल पहले, 95.4 प्रतिशत अंकों के साथ लामिहा फातिमा खान दूसरे, 95.2 फीसदी अंकों के साथ पूर्णिमा शर्मा तृतीय स्थान प्राप्त किए। 12 वीं में 90.5 प्रतिशत अंकों के साथ प्राची मेहरा पहले स्थान पर रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।