Mystery Surrounds Death of 28-Year-Old Parasnath in Rudhauli Police Investigate फंदे से लटकता हुआ मिला वेटर का शव, Basti Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsMystery Surrounds Death of 28-Year-Old Parasnath in Rudhauli Police Investigate

फंदे से लटकता हुआ मिला वेटर का शव

Basti News - रूधौली थानाक्षेत्र के थुम्हवा पाण्डेय में 28 वर्षीय पारसनाथ उर्फ मनोज का शव फंदे से लटका मिला। मनोज मुंबई में वेटर का काम करता था और तीन महीने पहले घर आया था। उसकी पत्नी मालती जब घर लौटीं, तो उन्होंने...

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीWed, 30 April 2025 01:38 PM
share Share
Follow Us on
फंदे से लटकता हुआ मिला वेटर का शव

बस्ती। रूधौली थानाक्षेत्र के थुम्हवा पाण्डेय निवासी पारसनाथ उर्फ मनोज (28) का शव घर में फंदे से लटका पाया गया। पुलिस संग पहुंची फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए। पारसनाथ उर्फ मनोज मुंबई में वेटर का काम करता था। करीब तीन महीने पहले वह घर आया था। मंगलवार को उसकी पत्नी मालती अपनी सास सोहरता देवी के साथ आधार कार्ड में संशोधन कराने पास के पुर्सिया चौराहे पर गई थी। दोपहर करीब ढाई बजे लौटकर घर आने पर मनोज नहीं दिखा। पत्नी पीछे के कमरे में गई तो वहां पति को फंदे से लटका देखकर चिल्लाते हुए बाहर आई। शोर सुनकर अगल-बगल के ग्रामीण इकट्ठा हो गए। जब तक लोग घर में जाकर फंदे से उतारते तब तक रस्सी टूटने से बॉडी जमीन पर गिर गई थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।