बालपन की कविता पहल के आवेदन की तिथि बढ़ी
Prayagraj News - केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा आयोजित 'बालपन की कविता पहल' प्रतियोगिता की अंतिम तिथि 23 मई तक बढ़ा दी गई है। महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा ने सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को बच्चों की सहभागिता...
प्रयागराज। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की ओर से आयोजित 'बालपन की कविता पहलः भारतीय बाल कविता/छंदों के संरक्षण' प्रतियोगिता के आवेदन की अंतिम तिथि 23 मई तक बढ़ा दी गई है। महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा ने सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र लिखकर अधिक से अधिक बच्चों की सहभागिता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। इस प्रतियोगिता में प्री-प्राइमरी (आयु 3-6), ग्रेड 1 (आयु 6-7) और ग्रेड 2 (आयु 7-8) के बच्चे अपनी प्रविष्टियां भेज सकते हैं। प्रविष्टियां सभी भारतीय भाषाओं और अंग्रेजी में भी भेजी जा सकती हैं। इसमें भारतीय संदर्भ में सांस्कृतिक महत्व वाली क्षेत्रीय कविताएं शामिल हो सकती हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।