स्कूलों में कुकिंग मूल्य की दरों में वृद्धि
जसपुर में, स्कूलों में कुकिंग मूल्य (मिडडे मिल) में बढ़ोतरी की गई है। यह बढ़ोतरी 1 मई से प्रभावी है। प्राथमिक शिक्षा के डीईओ ने स्कूलों को इस संबंध में पत्र भेजा है। केंद्र सरकार अब प्राथमिक स्कूलों...

जसपुर। स्कूलों में कुकिंग मूल्य (मिडडे मिल)की दरों में बढ़ोत्तरी हो गई है। यह दरें स्कूलों में एक मई से प्रभावी हो गई है। प्राथमिक शिक्षा के डीईओ ने स्कूलों को कार्रवाही के लिए भेजा पत्र। बता दें कि भारत सरकार कक्षा एक से आठ तक बच्चों को निशुल्क मिडडे मिल उपलब्ध कराती है। इस दौरान स्कूलों में बनने वाला खाना एवं अन्य सामग्री के लिए केंद्र सरकार रकम तय कर स्कूलों को देती है। केंद्र सरकार अब तक प्राथमिक स्कूलों में प्रति छात्र 6.97 रूपये तो उच्च प्राथमिक स्कूलों में 10.46 रूपये दे रही थी। अब केंद्र सरकार ने इस रकम को बढ़ा दिया है।
प्राथमिक शिक्षा के डीईओ हरेंद्र मिश्रा ने स्कूलों को पत्र भेजकर कार्रवाही करने को कहा है। प्रभारी उपशिक्षा अधिकारी सीतराम कछारी ने बताया कि प्राथिमक स्तर पर 0.59 तो उच्च प्राथमिक स्तर पर 0.88 पैसे की हुई बढ़ोत्तरी हुई है। बताया कि यह दरें एक मई से स्कूलों में लागू हो गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।