Authorities Issue Notices to Land Grabbers at Goshalas in Prayagraj नोटिस जारी की गई, दो दिन में मांगा जवाब, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsAuthorities Issue Notices to Land Grabbers at Goshalas in Prayagraj

नोटिस जारी की गई, दो दिन में मांगा जवाब

Prayagraj News - प्रयागराज के रसूलपुर और गौसनगर में गोशालाओं पर कब्जा करने वालों को नोटिस जारी किया गया है। उन्हें दो दिन के अंदर जवाब देना होगा। दबंगों ने गोशाला की जमीन पर निर्माण शुरू कर दिया है, जिससे गोवंशों के...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजMon, 5 May 2025 11:19 AM
share Share
Follow Us on
नोटिस जारी की गई, दो दिन में मांगा जवाब

प्रयागराज। रसूलपुर और गौसनगर में गोशालाओं पर कब्जा करने वालों को नोटिस निर्गत कर दी गई है। दो दिन के अंदर सभी को जवाब देना होगा। जिसके बाद आगे कार्रवाई की जाएगी। रसूलपुर और गौसनगर इलाके में दबंगों ने गोशाला की जमीन पर भी कब्जा कर लिया है। इन लोगों ने यहां पर निर्माण शुरू करा दिया, जिसके बाद गोवंशों को ही एक छोटी सी जगह रहना पड़ रहा है। मामले की शिकायत पर प्रशासन ने जांच बैठा दी है। जिसमें प्रशासन, पीडीए और राजस्व के अफसर शामिल हैं। रसूलपुर गोशाला में पिछले दिनों लोगों ने कब्जा शुरू कर दिया। निर्माण शुरू हुआ और यहां से गोशाला का बोर्ड तक हटा दिया गया।

जिसकी शिकायत क्षेत्रीय लोगों ने जिलाधिकारी के यहां की। जिलाधिकारी ने शिकायत पर जांच समिति गठित की। इसमें सीआरओ कुंवर पंकज, एसडीएम सदर अभिषेक कुमार सिंह और पीडीए के अफसरों को नामित किया। डीएम की गठित टीम ने जब राजस्व अभिलेखों से मिलान कराया तो जमीन गोशाला के नाम पर ही दर्ज पाई गई। प्रशासनिक अफसरों का कहना है कि चिह्नाकंन करा दिया गया है। किसने-किसने कब्जा किया है और कब्जेधारकों का पूरा ब्योरा निकालकर सभी को नोटिस जारी कर दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।