Science Olympiad Exhibition at BA College Bridging Urban and Rural Education बीए कॉलेज में साइंस ओलंपियाड एग्जीबिशन का आयोजन, Ghatsila Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGhatsila NewsScience Olympiad Exhibition at BA College Bridging Urban and Rural Education

बीए कॉलेज में साइंस ओलंपियाड एग्जीबिशन का आयोजन

गालूडीह के बीए कॉलेज में साइंस ओलंपियाड एग्जिवेशन का आयोजन किया गया। मंत्री रामदास सोरेन और एसडीएम सुनील चंद्र ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस प्रदर्शनी में विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, घाटशिलाMon, 5 May 2025 03:45 PM
share Share
Follow Us on
बीए कॉलेज में साइंस ओलंपियाड एग्जीबिशन का आयोजन

गालूडीह। सालवनी स्थित बीए कॉलेज घुटिया में साइंस ओलंपियाड एग्जिवेशन कार्यक्रम का आयोजन रखा गया जिसमें विभिन्न विधालयों के छात्र छात्राओं ने भाग लिया।इस साइंस प्रदर्शनी में मुख्य अतिथि के रूप में मंत्री रामदास सोरेन, एसडीएम सुनील चंद्र उपस्थित थे। उन्होंने विधिवत फीता काट कर एग्जिवेशन का शुभारंभ किया। इसके बाद मंत्री ने बीए कॉलेज के चेयरमैन एस के सिंह,सी पी एन सिंह ने बच्चों के द्बारा लगाए गए एग्जिवेशन का निरीक्षण किया। इसके साथ ही साथ बच्चों के द्बारा तैयार मोंडल का निरीक्षण कर उसकी महत्ता को बारी बारी से समझा।इस एग्जिवेशन के लिए जज की नियुक्ति की गई है जो इसमें चयन कर उसका नंबर सिस्टम करेंगे।मंत्री

ने कहा कि दिल्ली की एनसीआरटी की बैठक में मैंने भारत सरकार के पास शिक्षा के क्षेत्र में बात रखा था जिसमें अमीर और गरीब के बच्चों का शिक्षा एक मंच पर हो।इस एग्जिवेशन में शहरी क्षेत्र और ग्रामीण क्षेत्र के स्कुल के बच्चों को एक मंच में देखा गया।बीए कालेज ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के बच्चों को एक मंच में लाने का काम कर रहे हैं।एसडीएम सुनील चंद्र ने कहा कि बच्चों में कल्पना शक्ति अधिक है जब उसके अवसर जब उसको अवसर मिलेगा तो वह अच्छे वैज्ञानिक अच्छे रिसर्च बनेंगे। अध्यक्ष एसके सिंह ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे इस विद्यालय में 90% अंक लाकर गांव का नाम रोशन किया छात्रों में साइंस और प्रौद्योगिकी को लेकर जिज्ञासा बढ़ी है और वह इस पर काम भी कर रहे हैं और अच्छा रिजल्ट भी देखने को मिल रहा है ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे साहिल क्षेत्र के बच्चों के साथ कंधे से कंधे मिलाकर आगे बढ़ रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।