सड़क किनारे लगे हैंडपंप गायब, पानी को भटक रहे राहगीर
Kausambi News - कौशाम्बी के कोसम इनाम ग्रामसभा में बैंक ऑफ बड़ौदा के सामने लगा हैंडपंप सड़क चौड़ीकरण के दौरान उखड़ गया। कार्यदायी संस्था ने इसे कहीं रखवा दिया, लेकिन अब इसका कोई पता नहीं है। इससे राहगीरों को पीने के...

विकास खंड कौशाम्बी के कोसम इनाम ग्रामसभा के विजिया चौराहा स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा के सामने लगा हैंडपंप सड़क चौड़ीकरण की भेंट चढ़ गया। बताया जा रहा है कि सड़क निर्माण करा रही कार्यदायी संस्था के जिम्मेदारों ने हैंडपंप को उखड़ाकर कहीं रखवा दिया। अब कोई भी जवाब नहीं दे रहा है। उधर हैंडपंप न होने से राहगीरों को के समक्ष पीने के पानी संकट खड़ा हो गया है। कोसम इनाम ग्रामसभा के विजिया चौराहा स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के सामने लगा हैंडपंप सड़क चौड़ीकरण के दौरान कार्यदायी संस्था के जिम्मेदारों ने उखड़वा दिया था। इसके बाद हैंडपंप कहां गायब हो गया, किसी को पता नहीं।
चिलचिलाती धूप में बैंक आने वाले ग्राहकों को पानी पीने के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। लोगों का कहना है कि ब्लॉक क्षेत्र के रक्सराई से विजिया चौराहा कोसम इनाम तक लगभग एक दर्जन हैंडपंप सड़क किनारे लगे थे, इनमें से किसी का भी पता नहीं चल रहा है कि आखिर वह कहां गए। बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा के आस-पास रहने वाले राम रूप, शिवभजन, शिवमंगल आदि ने बताया कि उन्हें भी नहीं मालूम हैंडपंप कहा गया। एडीओ पंचायत जितेंद्र शुक्ल का कहना है कि इस बारे में पीडब्ल्यूडी ही बता सकता है कि हैंडपंप कहां रखवाया गया है। कोसम इनाम के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शिवपूजन यादव का कहना है कि पीडब्ल्यूडी के जिम्मेदारों ने दूसरी जगह रिबोर कराने की बात कही थी, लेकिन अभी तक इस बावत कोई पहल नहीं की गई। इससे स्थानीय लोगों के साथ-साथ बैंक आने वाले लोगों व राहगीरों को पानी के लिए भटकना पड़ रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।