धूप कम हुई पर अस्पताल में नहीं घटे पेट के मरीज
Pratapgarh-kunda News - प्रतापगढ़ में हाल ही में गर्मी के कारण पेट दर्द और उल्टी-दस्त के मरीजों की संख्या में वृद्धि हुई है। मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों का कहना है कि यह संक्रमण वायरस और बैक्टीरिया के कारण है, न कि गर्मी के...
प्रतापगढ़, संवाददाता। पिछले हफ्ते पड़ रही भीषण गर्मी और झुलसाने वाली धूप के दौरान अस्पताल में पेट दर्द के मरीजों की संख्या बढ़ी तो अब मौसम में परिवर्तन के बाद भी कम नहीं हो रही है। धूप की तपिश आधे से भी कम हो गई है फिर भी मेडिकल कॉलेज के राजा प्रताप बहादुर चिकित्सालय स्थित मेडिकल वार्ड में रविवार को भर्ती कुल 16 मरीजों में 10 मरीज सिर्फ पेट दर्द, उल्टी-दस्त के थे। जो मरीज डिस्चार्ज हो रहे थे उन्हें डॉक्टर बाहर का कुछ भी खाने पीने से बचने की सलाह दे रहे थे। अप्रैल में धूप के साथ गर्मी बढ़ने से पेट दर्द के मरीजों की संख्या बढ़ना शुरू हो गई थी।
मेडिकल कॉलेज के वरिष्ठ फिजीशिएन डॉ. रमेश पांडेय ने बताया कि अप्रैल में जब मई जून जैसी (असामान्य) गर्मी पड़ी तो बीमारी फैलाने वाले वायरस और बैक्टीरिया के लिए अनुकूल मौसम बन गया। तेजी से उनकी संख्या ही नहीं बढ़ी बल्कि उनकी संक्रमण क्षमता भी मजबूत हुई। वे तेजी से फैल गए। लोगों के हाथों, खुले में बिक रहे नाश्तों, कटे फल, दूषित पेयजल से उनके शरीर में पहुंचकर बीमार कर रहे हैं। ऐसे में धूप कम होने का पेट दर्द से उतना सीधा नहीं है जितना वायरस और बैक्टीरिया से है। इसलिए मरीजों और उनके तीमारदारों को समझाया जा रहा है कि मरीज के मुंह में जो भी जाए वह वायरस और बैक्टीरिया मुक्त हो इस बात का हर हाल में ख्याल रखना जरूरी है। बचाव के उपाय 1-हाथ, खाने पीने के बर्तन साबुन से धुलें। 2-दूषित पानी या खाना न खाएं। 3-खाने को स्वच्छ जगह पर स्टोर करें। 4-बच्चों को रोटा वायरस का टीका लगवाएं। 5-अधिक समय पहले का पका नाश्ता या खाना न खाएं। इनका कहना है धूप कम होने से एहतियात में ढील देने की जरूरत नहीं है, क्योंकि पेट दर्द उल्टी-दस्त आदि धूप की वजह से नहीं बल्कि वायरस और बैक्टीरिया के संक्रमण से होती हैं। मरीजों को समझाया जा रहा है कि सफाई का जितना अधिक ध्यान रखेंगे उतना ही इन बीमारियों से दूर रहेंगे। -डॉ. रमेश पांडेय, वरिष्ठ फिजीशिएन एवं चेस्ट रोग विशेषज्ञ
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।