ipl 2025 Yograj Singh says LSG skipper Rishabh Pant problems can be fixed in five minutes युवराज के पिता योगराज सिंह खत्म कर सकते हैं ऋषभ पंत का दर्द, कहा- पांच मिनट में समस्या हो जाएगी दूर, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़ipl 2025 Yograj Singh says LSG skipper Rishabh Pant problems can be fixed in five minutes

युवराज के पिता योगराज सिंह खत्म कर सकते हैं ऋषभ पंत का दर्द, कहा- पांच मिनट में समस्या हो जाएगी दूर

पूर्व क्रिकेटर योगराज सिंह का मानना है कि ऋषभ पंत की समस्या पांच मिनट में खत्म हो सकती है। उन्होंने विकेटकीपर बल्लेबाज की कमी को उजागर किया है।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानTue, 20 May 2025 08:16 PM
share Share
Follow Us on
युवराज के पिता योगराज सिंह खत्म कर सकते हैं ऋषभ पंत का दर्द, कहा- पांच मिनट में समस्या हो जाएगी दूर

आईपीएल 2025 में ऋषभ पंत का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है। बतौर कप्तान और बल्लेबाज ये सीजन पंत के लिए बुरे सपने जैसा बीता है। सोमवार को ऋषभ पंत के नेतृत्व वाली लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले के दौरान पंत तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे लेकिन 6 गेंद में सात रन ही बना सके। 12 मैचों में पंत ने सिर्फ 135 रन बनाए हैं। पंत को काफी आलोचना का सामना करना पड़ा रहा है, हालांकि पूर्व क्रिकेटर योगराज सिंह पंत के सपोर्ट में उतरे हैं।

योगराज सिंह ने ऋषभ पंत की बल्लेबाजी में तकनीकी खामियां बताईं, खासकर उनका अस्थिर सिर और खुला हुआ बायां कंधा। उन्होंने कहा है कि इन कमियों को तुरंत दूर किया जा सकता है। योगराज ने कहा, ''ऋषभ पंत की समस्या को पांच मिनट में खत्म किया जा सकता है। उनका सिर स्थिर नहीं है और उसका बायां कंधा बहुत ज्यादा खुल रहा है। फोकस को थोड़ा सुधारने के साथ, वह कुछ ही समय में अपनी सर्वश्रेष्ठ स्थिति में वापस आ जाएगा।"

सुपरजाइंट्स को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ सोमवार को छह विकेट से हार का सामना करना पड़ा और इसके साथ टीम प्ले ऑफ की दौड़ से बाहर हो गई, जबकि उसके दो और मैच बचे हैं। सुपरजाइंट्स के कप्तान पंत ने 12 मैच में 135 रन बनाए हैं और उनका स्ट्राइक रेट 100 से कम है। यह 2016 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए पदार्पण करने के बाद से उनका सबसे खराब आईपीएल सत्र रहा है।

ये भी पढ़ें:टॉम मूडी ने चेन्नई को दी अश्विन को रिलीज करने की सलाह, वजह भी बताई

अब तक पांच अर्धशतक से 443 रन बनाने वाले मार्श ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘वह यह कहने वाले पहले व्यक्ति होंगे कि उनका सत्र वैसा नहीं रहा जैसा उन्हें पसंद होता लेकिन मैं व्यक्तिगत रूप से जानता हूं कि कभी-कभी क्रिकेट इसी तरह चलता है।’’ मार्श ने उम्मीद जताई कि पंत सुपरजाइंट्स के आखिरी दो मैच में अच्छा प्रदर्शन करेंगे, हालांकि ये महज औपचारिकता के मुकाबले होंगे।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, MI Vs GT, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |