Tom Moody suggest csk to release R Ashwin to to increase funds ahead of ipl acution टॉम मूडी ने चेन्नई सुपर किंग्स को दी अश्विन को रिलीज करने की सलाह, वजह भी बताई, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Tom Moody suggest csk to release R Ashwin to to increase funds ahead of ipl acution

टॉम मूडी ने चेन्नई सुपर किंग्स को दी अश्विन को रिलीज करने की सलाह, वजह भी बताई

टॉम मूडी ने चेन्नई सुपर किंग्स को सुझाव दिया है कि अगर टीम को पैसे चाहिए तो अश्विन को रिलीज करना बेहतर विकल्प हो सकता है। क्योंकि वह उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके हैं।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानTue, 20 May 2025 06:30 PM
share Share
Follow Us on
टॉम मूडी ने चेन्नई सुपर किंग्स को दी अश्विन को रिलीज करने की सलाह, वजह भी बताई

चेन्नई सुपर किंग्स का आईपीएल 2025 में प्रदर्शन बेहद खराब रहा है। टीम ने 12 मैच खेले हैं और सिर्फ तीन मैच जीत सकी है। चेन्नई के सीनियर खिलाड़ियों का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है और इस वजह से ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर टॉम मूडी ने सुझाव दिया है कि चेन्नई सुपर किंग्स को अगले आईपीएल सीजन से पहले फंड जुटाने के लिए अश्विन को रिलीज करने पर विचार करना चाहिए।

पिछले साल मेगा नीलामी में अश्विन को चेन्नई सुपर किंग्स ने 9.75 करोड़ रुपये में खरीदा था। इससे पहले वह 2015 में फ्रेंचाइजी के लिए खेले थे। हालांकि अश्विन का जारी सीजन में प्रदर्शन बेहद खराब रहा था। अश्विन ने आठ मैचों में सिर्फ पांच विकेट लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पंजाब किंग्स के खिलाफ रहा, जिसमें उन्होंने 48 रन देकर दो विकेट लिए। अश्विन बल्ले से भी कुछ कमाल नहीं दिखा सके।

ये भी पढ़ें:आउट होने के नए तरीके खोज रहा...श्रीकांत ने लखनऊ को दी पंत को आराम देने की सलाह

मूडी ने ईएसपीएनक्रिकइंफो से कहा, ''मैं समझता हूं कि चेन्नई द्वारा अश्विन को चुनने के पीछे क्या रणनीति है, क्योंकि आखिरकार, उन्होंने हमेशा परिपक्व खिलाड़ियों को चुना है और आईपीएल के दौरान यही चीज उनके लिए कारगर रहा है। लेकिन अगर आपको पैसे निकालने जरूरत है, तो जाहिर है अश्विन ही सबसे बेहतर विकल्प होंगे।''

मूडी ने कहा, ''वह नीलामी में 10 करोड़ के करीब गए और ये ऐसे खिलाड़ी के लिए काफी पैसे हैं, जिसकी प्लेइंग इलेवन में जगह भी पक्की ना हो। इसलिए टीम मैनेजमेंट को उनके साथ मुश्किल बातचीत करनी होगी।''

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, MI Vs GT, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |