आउट होने के नए तरीके खोज रहा...श्रीकांत ने लखनऊ को दी ऋषभ पंत को आराम देने की सलाह
ऋषभ पंत के नेतृत्व वाली लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है। पंत के खराब प्रदर्शन को देखते हुए क्रिस श्रीकांत ने लखनऊ को सुझाव दिया है कि उन्हें बचे हुए मैचों में आराम दे सकते हैं।

लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम सोमवार को सनराइजर्स हैदराबाद से हारकर प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है। आईपीएल 2025 में पांच टीमें अब प्लेऑफ में नहीं जा पाएंगी, जबकि तीन टीमें (बेंगलुरु, पंजाब और गुजरात) पहले ही क्वालीफाई कर चुकी हैं। लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत को टीम के खराब प्रदर्शन के कारण कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। इस बीच टीम के बाहर होने के बाद भारत के पूर्व कप्तान क्रिस श्रीकांत ने लखनऊ सुपर जायंट्स से कहा है कि बाकी मैचों के लिए ऋषभ पंत को आराम दे सकते हैं।
लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम इस सीजन खिलाड़ियों के चोट से काफी जूझ रही थी, जिसका असर टीम के प्रदर्शन पर भी पड़ा। ऋषभ पंत को आईपीएल मेगा नीलमी में 27 करोड़ रुपये में खरीदा गया था। उन्होंने जारी सीजन में सिर्फ एक अर्धशतक लगाया है। 11 पारियों में वह सिर्फ तीन बार दहाई का आंकड़ा पार कर सके हैं।
अपने यूट्यूब चैनल पर श्रीकांत ने कहा कि अब समय आ गया है कि पंत कुछ समय खेल से दूर रहें। उन्होंने कहा, ''दुर्भाग्य से चीजें ऋषभ पंत के अनुकूल नहीं चल रही हैं। कप्तानी करते समय भी...चाहे गेंदबाजी में बदलाव हो या फील्डिंग, वह किसी न किसी रूप में गड़बड़ करते दिखते हैं। चीजें उनके हक में नहीं है। बल्ले से भी वह खुलकर खेल सकता है। वह बिना किसी स्पष्टता के आधे-अधूरे शॉट खेलता है। हर मैच में वह आउट होने के नए तरीके खोज रहा है। अपने खेलने के दिनों में मैं आउट होने के तरीके खोजता था और पंत मुझसे भी खराब प्रदर्शन कर रहा है। 30 साल पहले मैं भी ऐसा ही था, आज वह आउट होने के नए तरीके खोज रहा है- स्वीप, रिवर्स-पैडल, बेतहाशा स्विंग करना, यह सब हो रहा है।"