Mumbai indians head coach Mahela Jayawardene says We were always in contention for playoffs It is in our control प्लेऑफ को लेकर मुंबई इंडियंस ने कर ली है तैयारी, कोच जयवर्धने ने कहा-ये हमारे कंट्रोल में है, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Mumbai indians head coach Mahela Jayawardene says We were always in contention for playoffs It is in our control

प्लेऑफ को लेकर मुंबई इंडियंस ने कर ली है तैयारी, कोच जयवर्धने ने कहा-ये हमारे कंट्रोल में है

कोच महेला जयवर्धने ने कहा कि मुबंई इंडियंस की टीम छह जीत के बाद हमेशा प्लेऑफ के लिए दावेदार थी। उन्होंने कहा कि टीम एक समय में एक ही मैच पर ध्यान दे रही है।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानTue, 20 May 2025 08:55 PM
share Share
Follow Us on
प्लेऑफ को लेकर मुंबई इंडियंस ने कर ली है तैयारी, कोच जयवर्धने ने कहा-ये हमारे कंट्रोल में है

मुंबई इंडियंस के मुख्य कोच महेला जयवर्धने ने मंगलवार को कहा कि टीम आईपीएल प्लेऑफ में जगह बनाने की ‘हमेशा से दावेदारी’ में थी। उन्होंने कहा कि मौजूदा सत्र में लगातार छह मैच जीतने के बाद टीम अपनी किस्मत खुद तय करने की हकदार है। पांच बार की आईपीएल विजेता मुंबई इंडियंस को प्लेऑफ में चौथा और अंतिम स्थान हासिल करने के लिए बुधवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ जीत की जरूरत होगी। प्लेऑफ में गुजरात टाइटन्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स अन्य तीन टीमें हैं।

मुंबई की टीम इस मैच में अगर हार का सामना करती है तो उसे 24 मई को दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स बीच होने वाले मुकाबले के नतीजे पर निर्भर रहना होगा। जयवर्धने ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ टीम के मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ‘‘हम लगातार छह जीत के बाद हमेशा प्लेऑफ के लिए दावेदार थे। हमारे लिए टूर्नामेंट (फिर से) शुरू होने पर और अच्छा क्रिकेट खेलना जारी रखना जरुरी है। खिलाड़ी इसका इंतजार कर रहे थे। हमारा अभ्यास सत्र बहुत अच्छा रहा और हम एक समय में एक ही मैच पर ध्यान दे रहे हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह (प्लेऑफ में पहुंचना) हमारे नियंत्रण में है, यहां होना एक शानदार स्थिति है। मैंने खिलाड़ियों से अपनी योजना को पहले की तरह आगे बढ़ने के लिए कहा है। किसी और के नियंत्रण में होने और उस स्थिति को देखने से बेहतर है कि हम इसे अपने नियंत्रण में रखें। हम कल अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेलने की कोशिश करेंगे।’’

सोमवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ लखनऊ सुपरजाइंट्स की हार के साथ टीम की प्ले ऑफ में जगह बनाने की उम्मीद भी खत्म हो गई जिससे अब मुकाबला मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच होगा। गुजरात टाइटन्स, पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पहले ही नॉकआउट में जगह पक्की कर ली है।

ये भी पढ़ें:योगराज खत्म कर सकते हैं पंत का दर्द, कहा- पांच मिनट में समस्या हो जाएगी दूर

मुंबई इंडियंस (14 अंक) और दिल्ली कैपिटल्स (13 अंक) दोनों के पास प्ले ऑफ में जगह बनाने का मौका है लेकिन वानखेड़े स्टेडियम में मेजबान टीम प्रबल दावेदार के रूप में उतरेगी।

मुंबई की जीत से उनके 16 अंक हो जाएंगे और टीम अक्षर पटेल की अगुवाई वाली टीम की पहुंच से बाहर हो जाएगी वहीं दिल्ली कैपिटल्स को आगे बढ़ने के लिए अपने बचे हुए दोनों मुकाबले जीतने की जरूरत है। दोनों टीमों को अपने आखिरी मुकाबले पंजाब किंग्स के खिलाफ खेलने हैं।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, MI Vs GT, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |