मजदूरों पर दर्ज मुकदमे वापस लेने की मांग को लेकर प्रदर्शन
बहादराबाद। इंकलाबी मजदूर केंद्र ने पुलिस प्रशासन और सिडकुल की कंपनी के प्रबंधन द्वारा मजदूर नेताओं पर लगाये गये फर्जी मुकदमे के विरोध में मंगलवार को

बहादराबाद। इंकलाबी मजदूर केंद्र ने पुलिस प्रशासन और सिडकुल की कंपनी के प्रबंधन द्वारा मजदूर नेताओं पर लगाये गये फर्जी मुकदमे के विरोध में मंगलवार को जिला कलक्ट्रेट परिसर पर धरना प्रदर्शन किया। केन्द्रीय ट्रेड यूनियनों के आव्हान पर मजदूर विरोधी लेबर कोड्स को रद्द करने व सार्वजनिक सम्पत्तियों का निजीकरण रोकने व ठेका प्रथा समाप्त करने व ट्रेड यूनियन आंदोलन के दमन के विरोध में राष्ट्रपति को एक ज्ञापन भी भेजा। धरना प्रदर्शन करने वालों में इंकलाबी मजदूर केंद्र के पंकज कुमार,जय प्रकाश , अवधेश कुमार,गोविंद सिंह, ब्रिजेश कुमार, देवेन्द्र सिंह, शिशुपाल सिंह, दिनेश कुमार, जितेन्द्र कुमार, अनिल कुमार,संजीव कुमार,सतीश चन्द्र आदि मौजूद रहे
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।