Celebrating the Birth Anniversary of Poet Sumitranandan Pant in Ranikhet चिल्ड्रंस एकेडमी में धूमधाम से मना कवि सुमित्रानंदन पंत का जन्मदिन, Almora Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsAlmora NewsCelebrating the Birth Anniversary of Poet Sumitranandan Pant in Ranikhet

चिल्ड्रंस एकेडमी में धूमधाम से मना कवि सुमित्रानंदन पंत का जन्मदिन

रानीखेत में चिल्ड्रंस एकेडमी में कवि सुमित्रानंदन पंत का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। बच्चों ने उनकी कविताओं का पाठ किया और शिक्षिकाओं ने उनके चित्र पर माल्यार्पण किया। प्रधानाचार्य गीता पवार ने पंत...

Newswrap हिन्दुस्तान, अल्मोड़ाTue, 20 May 2025 11:51 AM
share Share
Follow Us on
चिल्ड्रंस एकेडमी में धूमधाम से मना कवि सुमित्रानंदन पंत का जन्मदिन

रानीखेत। कवि सुमित्रानंदन पंत का जन्मदिन यहां सोनी स्थित चिल्ड्रंस एकेडमी में धूमधाम के साथ मनाया गया। बच्चों ने सुमित्रानंदन पंत की कविताओं का पाठ किया। शिक्षिकाओं और बच्चों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण किया। प्रधानाचार्य गीता पवार ने सुमित्रानंदन पंत के जीवन पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि सुमित्रानंदन पंत का जन्म 20 मई 1900 को बागेश्वर ज़िले के कौसानी में हुआ था। सुमित्रानंदन पंत ने प्रयाग में उच्च शिक्षा के दौरान वर्ष 1921 में हुए असहयोग आंदोलन में महात्मा गाँधी के बहिष्कार के आह्वान का समर्थन भी किया। इस दौरान सुमित्रानंदन पंत की कविता ‘मैंने छुटपन में छिपकर पैसे बोए थे.., भी सुनाई।

कार्यक्रम में छात्र छात्राएं और शिक्षक मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।