हेमकुंड यात्रा मार्ग पर बर्फ हटाने में जुटे सेना के जवान, तीर्थ यात्री 25 मई से कर सकेंगे दर्शन
हेमकुंड साहिब ट्रस्ट प्रबंधन से जुटे सेवादार भी बर्फ हटाने के कार्य में लगे हैं। पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार ने बताया हेमकुंड साहिब की पवित्र यात्रा के सुचारु संचालन और देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुव्यवस्था सुनिश्चित करने के मद्देनजर चमोली पुलिस ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं।

उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित हेमकुंड साहिब के मार्ग पर जमी बर्फ को हटाने में भारत की सेना के जवान जुटे हैं। हेमकुंड साहिब के कपाट 25 मई को खुलेंगे। इसी दिन लक्ष्मण मंदिर के भी कपाट खुलेंगे। हेमकुंड साहिब और लक्ष्मण मंदिर के कपाट खुलने से पूर्व भारतीय सेना के जवान पूरी मुस्तैदी से यात्रा मार्ग की बर्फ हटाने के चुनौती भरे कार्य में जुटे हैं।
चमोली पुलिस और हेमकुंड साहिब ट्रस्ट प्रबंधन से जुटे सेवादार भी बर्फ हटाने के कार्य में लगे हैंपुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार ने बताया हेमकुंड साहिब की पवित्र यात्रा के सुचारु संचालन और देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुव्यवस्था सुनिश्चित करने के मद्देनजर चमोली पुलिस ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं।
गोविन्दघाट के थानाध्यक्ष विनोद रावत और हेमकुंड साहिब यात्रा पड़ाव घांघरिया के पुलिस चौकी प्रभारी सब इन्सपेक्टर अमनदीप सिंह ने रविवार और सोमवार को हेमकुंड साहिब यात्रा मार्ग का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि यात्रा मार्ग पर सुरक्षा प्रबंधों की समीक्षा करने के साथ-साथ पैदल चलने वाले श्रद्धालुओं के लिए मार्ग पर संभावित जोखिम वाले स्थानों और आवश्यक सुरक्षा उपायों पर रिपोर्ट तैयार की गयी ।
निरीक्षण के दौरान यात्रा मार्ग पर स्थित पुलिस चौकी भ्यूंडार व घांघरिया में यात्रा के दौरान तैनात होने वाले पुलिस बल के ठहरने और अन्य व्यवस्थाओं की स्थिति का जायजा लिया गया। यात्रा की तैयारियों को लेकर थानाध्यक्ष एवं चौकी प्रभारी ने गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के सदस्यों के साथ भी विभिन्न बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की। इसमें श्रद्धालुओं की सुविधाओं, भीड़ प्रबंधन और आपातकालीन सेवाओं से संबंधित पहलुओं पर विचार-विमर्श किया गया।
पहले दिन 415 लोगों ने बुक कराए टिकट
देहरादून। हेमकुंड साहिब के सोमवार से हेली सेवा के लिए आईआरसीटीसी की अधिकृत वेबसाइट दोपहर 12 बजे से शाम सात बजे तक 415 लोगों ने स्लॉट बुक कराए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।