Hindi NewsUttarakhand NewsPithoragarh NewsCrackdown on Drunk Driving in Pithoragarh 65 Offenders Caught
शराब पीकर वाहन चलाने पर की कार्रवाई
पिथौरागढ़ में शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई जारी है। सीओ गोविन्द बल्लभ जोशी और सीओ धारचूला कुंवर सिंह रावत के नेतृत्व में चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान 65 लोगों के खिलाफ एमवी एक्ट...
Newswrap हिन्दुस्तान, पिथौरागढ़Tue, 20 May 2025 03:29 PM

पिथौरागढ़। जनपद में शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। सीओ गोविन्द बल्लभ जोशी व सीओ धारचूला कुंवर सिंह रावत के पर्यवेक्षण में रात्रि के समय सभी थाना प्रभारियों ने अपने-अपने थाना क्षेत्रों में चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने तथा शराब पीकर हुड़दंग मचाने वाले 65 लोगों के विरूद्ध एमवी एक्ट व पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई की गयी। प्रभारी निरीक्षक जौलजीबी संजीव कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने महेश राम को 6 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।