बुखार, डायरिया के मरीज बढ़े, ओपीडी में लंबी कतार
Amroha News - अमरोहा। बुखार, डायरिया का कहर लगातार बढ़ रहा है। मंगलवार सुबह जिला अस्पताल की ओपीडी खुलते ही मरीजों की लंबी कतार लगी। चिकित्सकों के मुताबिक गर्मी के स

बुखार, डायरिया का कहर लगातार बढ़ रहा है। मंगलवार सुबह जिला अस्पताल की ओपीडी खुलते ही मरीजों की लंबी कतार लगी। चिकित्सकों के मुताबिक गर्मी के सीजन में खानपान और रहन-सहन संबंधी लापरवाही बरतने से मरीजों की भीड़ बढ़ रही है। मंगलवार सुबह से ही जिला अस्पताल और शहर सीएचसी की ओपीडी में बुखार, डायरिया के अलावा गैस, एसिडिटी, एलर्जी, और वायरल इंफेक्शन के मरीजों की लंबी कतार लगी। अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ने से चिकित्सक भी हैरान व परेशान हैं। अस्पताल की फीवर डेस्क पर बुखार के रोजाना 100 से ज्यादा मरीजों की आमद दर्ज की जा रही है।
वहीं डायरिया के मरीजों से अस्पताल के बेड भरे हुए हैं। ओपीडी बंद होने के बाद भी अस्पताल की इमरजेंसी में भी बुखार, डायरिया के रोजाना 15 से 20 मरीज देखे जा रहे हैं। गंभीर हालत के मरीजों को रेफर किया जा रहा है। अस्पताल के फिजीशियन डा.प्रांजल मिश्रा ने बताया कि बुखार आने पर डेंगू, मलेरिया, टाइफाईड की जांच कराएं, दिन में भी पूरी तरह से ढके हुए कपड़े पहनें, सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें, झोलाछाप से किसी भी हालत में इलाज न कराएं, पूरी नींद लें और भरपूर आराम करें। साथ ही ठंडा पानी, कोल्डड्रिंक, लस्सी और खुले में बिकने वाले फलों के जूस से परहेज करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।