रामनगर जा रहा राजस्थान का परिवार हादसे का शिकार, अतरासी ओवरब्रिज पर ट्रक से टकराई कार
Amroha News - रजबपुर। रामनगर की ओर जा रहा राजस्थान का एक परिवार हाईवे पर हादसे का शिकार हो गया। जिले से गुजरते समय अतरासी ओवरब्रिज पर कार की ट्रक से भिड़ंत हो गई। ग

रामनगर की ओर जा रहा राजस्थान का एक परिवार हाईवे पर हादसे का शिकार हो गया। जिले से गुजरते समय अतरासी ओवरब्रिज पर कार की ट्रक से भिड़ंत हो गई। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। कार सवार लोगों को सिर्फ मामूली चोट आई। उपचार के बाद परिवार गंतव्य के लिए रवाना हो गया हालांकि ट्रक और कार के सड़क के बीचो-बीच खड़े होने से हाईवे पर करीब आधा घंटा तक जाम के हालात बने रहे, इस दौरान वाहनों को रेंग-रेंग का गुजरना पड़ा। थाना पुलिस के मुताबिक यह हादसा मंगलवार सुबह करीब छह बजे हुआ। राजस्थान निवासी अनीत कुमार परिवार के लोगों के साथ रामनगर की ओर जा रहे थे।
कार में एक महिला, एक आठ वर्षीय बच्चे के अलावा दो अन्य लोग सवार थे। जैसे ही इनकी कार अतरासी ओवरब्रिज पर चढ़ी तभी ट्रक से टक्कर हो गई। गनीमत रही कि ट्रक की रफ्तार भी कम थी। ट्रक वसीम नाम का चालक चला रहा था जो हरियाणा से सीतापुर की ओर जा रहा था। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। कार में सवार सभी लोगों के सुरक्षित मिलने पर राहत की सांस ली। पुलिस ने मामूली घायल महिला, बच्चे व दो अन्य लोगों को उपचार दिलाया। इसके बाद परिवार गंतव्य के लिए रवाना हो गया। सीओ सिटी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि मामले में किसी तरह की कानूनी कार्रवाई नहीं की गई है। कार सवार लोग मामूली घायल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।