Train Services Disrupted Between Gamharia and Sini Stations from May 20 to June 28 गम्हरिया लाइन ब्लॉक में आज से आठ ट्रेनें प्रभावित, Jamshedpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsTrain Services Disrupted Between Gamharia and Sini Stations from May 20 to June 28

गम्हरिया लाइन ब्लॉक में आज से आठ ट्रेनें प्रभावित

जमशेदपुर में गम्हरिया और सीनी स्टेशन के बीच लाइन ब्लॉक के कारण टाटानगर स्टेशन से चलने वाली आठ ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा। यह ब्लॉक 20 मई से 28 जून तक रहेगा, जिससे कई ट्रेनों का परिचालन रद्द...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरTue, 20 May 2025 11:50 AM
share Share
Follow Us on
गम्हरिया लाइन ब्लॉक में आज से आठ ट्रेनें प्रभावित

जमशेदपुर। गम्हरिया और सीनी स्टेशन के बीच लाइन ब्लॉक के कारण टाटानगर स्टेशन से चलने वाली आठ ट्रेनों का परिचालन 20 मई से 28 जून तक प्रभावित रहेगा। रेलवे यार्ड के विस्तार और सिग्नल सिस्टम को अपडेट करने के लिए यह ब्लॉक लगाया गया है। इसके तहत सात ट्रेनों का परिचालन सप्ताह में एक दिन रद्द रहेगा। इससे पहले से टिकट बुक कराने वाले हजारों यात्रियों को परेशानी हो सकती है। रेलवे के अनुसार, हावड़ा-जगदलपुर संबलेश्वरी एक्सप्रेस 20 मई से 26 जून तक, हावड़ा-बड़बिल जनशताब्दी एक्सप्रेस 21 मई से 28 जून तक, टाटा-गुवा मेमू ट्रेन 21 मई से 28 जून तक, टाटानगर-राउरकेला मेमू ट्रेन 21 मई से 28 जून तक और टाटा-बिलासपुर एक्सप्रेस 21 मई से 26 जून तक रद्द रहेगी।

इसके अलावा, उत्कल एक्सप्रेस पुरी से 20, 27 मई व 3, 10, 17, 24 जून तथा ऋषिकेश से 22 मई व 1, 8, 15, 22, 29 जून को कटक, संबलपुर व झारसुगुड़ा होते हुए चलेगी। साउथ बिहार एक्सप्रेस आरा से 20, 27 मई व 3, 10, 17, 24 जून तथा दुर्ग से 24, 31 मई व 7, 14, 21, 28 जून को कांड्रा-सीनी मार्ग से परिचालित होगी। हावड़ा-टिटलागढ़ इस्पात एक्सप्रेस 21, 24, 28, 31 मई और 4, 7, 11, 14, 18, 21, 25, 28 जून को टाटानगर के आगे नहीं जाएगी और कांताबाजी से आकर राउरकेला के लिए रद्द रहेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।