इस नवरत्न कंपनी की 2 सब्सिडियरी का जल्द आएगा IPO, अधिकारी बोले- काम हो गया है शुरू
IPO News: कंपनियों के आईपीओ पर दांव लगाने वाले निवेशकों के लिए गुड न्यूज है। नवरत्न कंपनी कोल इंडिया (Coal India Ltd) की सब्सिडियरी कंपनी का आईपीओ आने वाला है। कोल इंडिया ने सोमवार को दी जानकारी में कहा है कि बीसीसीएल और सीएमपीडीआई ने लिस्टिंग की प्रक्रिया की शुरुआत कर दी है।

IPO News: कंपनियों के आईपीओ पर दांव लगाने वाले निवेशकों के लिए गुड न्यूज है। नवरत्न कंपनी कोल इंडिया (Coal India Ltd) की सब्सिडियरी कंपनी का आईपीओ आने वाला है। कोल इंडिया ने सोमवार को दी जानकारी में कहा है कि बीसीसीएल और सीएमपीडीआई ने लिस्टिंग की प्रक्रिया की शुरुआत कर दी है। जल्द ही सेबी के पास ड्राफ्ट पेपर्स फाइल कर दिया जाएगा।
कंपनी ने अधिकारी ने क्या कुछ बताया है?
पत्रकारों से बातचीत के दौरान कोल इंडिया लिमिटेड के डायरेक्टर (बिजनेस डेवलपमेंट) देबिश नंदा ने कहा, “हम जल्द ही DRHP फाइल कर देंगे। हम इस पर काम कर रहे हैं।” बता दें, DRHP पब्लिक लिस्टिंग के प्राइमरी डॉक्यूमेंट है। देबिश नंदा ने सोमवार को बताया कि आईपीओ के लिए बुक रनिंग लीड मैनेजर नियुक्त कर लिया गया है।
कोयला मंत्रालय ने पहले ही बता दिया था कि भारत कोकिंग कोल लिमिटेड और सेंट्रल माइन प्लानिंग एंड डिजाइन इंस्टीट्यूट (CMPDI) की लिस्टिंग होगी। समय सीमा को लेकर मंत्रालय ने बजार के स्थिति की बात कही थी।
कोल इंडिया की वित्तीय स्थिति कैसी है?
मार्च क्वार्टर में कोल इंडिया का नेट प्रॉफिट 9604.02 करोड़ रुपये रहा था। सालाना आधार पर कंपनी के नेट प्रॉफिट में 12 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। वहीं, इस पीरियड में सरकारी कंपनी का आय 41,761.76 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले इसी तिमाही में यह 40,457.59 करोड़ रुपये रहा था। खर्च की बात करें तो मार्च तिमाही में यह बढ़कर 29,057.30 करोड़ रुपये रहा है।
शेयर बाजार में क्या है स्थिति
कोल इंडिया के शेयरों का भाव सोमवार को बाजार के बंद होने के समय पर 0.44 प्रतिशत की गिरावट के साथ 402.90 रुपये पर था। बीते 3 महीनों के दौरान कोल इंडिया के शेयरों की कीमतों में 11 प्रतिशत की तेजी आई है। बता दें, कंपनी का 52 वीक हाई 544.70 रुपये है। 52 वीक लो लेवल 349.20 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 2.48 लाख करोड़ रुपये का है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)