Tragic Road Accident Claims Life of Young Man in Chainpur दुर्घटना में घायल दुलहरा के युवक की बनारस में हुई मौत, Bhabua Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhabua NewsTragic Road Accident Claims Life of Young Man in Chainpur

दुर्घटना में घायल दुलहरा के युवक की बनारस में हुई मौत

चैनपुर में सासाराम से घर लौटते समय एक गंभीर सड़क दुर्घटना में 25 वर्षीय प्रदीप कुमार की मौत हो गई। बाइक और कार की टक्कर में प्रदीप को गंभीर चोटें आईं। प्राथमिक उपचार के बाद उसे वाराणसी के ट्रामा सेंटर...

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआMon, 19 May 2025 09:17 PM
share Share
Follow Us on
दुर्घटना में घायल दुलहरा के युवक की बनारस में हुई मौत

सासाराम से घर लौटने के दौरान चंदा के पास बाइक व कार में हुई थी टक्कर सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने किया था हायर सेंटर रेफर (पेज तीन) चैनपुर, एक संवाददाता। सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल युवक की इलाज के दौरान वाराणसी के ट्रामा सेंटर में सोवार को मौत हो गई। मृतक 25 वर्षीय प्रदीप कुमार चैनपुर थाना क्षेत्र के दुलहरा गांव निवासी कुंजन सिंह का पुत्र था। युवक की मौत के बाद पीड़ित परिजन शव को लेकर चैनपुर थाना पहुंचे। थाने के एसआई अमरेंद्र कुमार ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भिजवाया।

अंत्यपरीक्षण कराने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया। बताया गया है कि रविवार की शाम सासाराम से गांव लौटने के दौरान चंदा गांव के पास बाइक व कार की बीच जोरदार टक्कर हो गई। इस घटना में दुलहरा गांव निवासी कंुजन सिंह के पुत्र प्रदीप कुमार तथा हरि सिंह के पुत्र मनीष कुमार घायल हो गए थे। उन्हें सदर अस्पताल लागया गया। चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर इलाज के लिए प्रदीप कुमार को हायर सेंटर रेफर कर दिया, जबकि मनीष का इलाज सदर अस्पताल में हुआ। मृतक दो भाइयों में सबसे बड़ा था। फोटो- 19 मई भभुआ- 17 कैप्शन- दुर्घटना में घायल युवक की मौत के बाद सोमवार को शव का पोस्टमार्टम कराने सदर अस्पताल आए परिजन व अन्य। जालसाजी व रंगदारी में मिलर गिरफ्तार भभुआ। सदर थाने की पुलिस ने डीजीपी के निर्देश पर सोमवार को जालसाजी व रंगदारी मामले में आरोपित को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपित मिलर मोकरी निवासी नारद सिंह है। उसके खिलाफ भभुआ शहर के वार्ड एक निवासी रामदयाल सिंह ने मुकदमा दर्ज किया है। रामदयाल ने वर्ष 2019 में उससे जबरन जबरन लिखवाने का आरोप लगाया है। उसका कहना है कि शहर की सुवरा नदी से पहले 28 डी. जिसकी कीम एक करोड़ 70 लाख 10 हजार रुपए है। लेकिन, उससे 58 लाख रुपया में ही लिखवा लिया गया है। थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि जालसाजी व रंगदारी मामले में गिरफ्तार आरोपित की मेडिकल जांच कर कोर्ट के समक्ष पेश किया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।