दिलदारपुर: मारपीट मामले में दो और गिरफ्तार
नाथनगर के दिलदारपुर गांव में हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने दो और आरोपितों को गिरफ्तार किया है। दिलचंद महतो को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है जबकि रविंद्र कुमार को मंगलवार को जेल भेजा जाएगा। अब तक...

नाथनगर। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि थाना क्षेत्र के दिलदारपुर गांव में बीते दो दिन पूर्व हुई मारपीट व पुलिस के साथ नोंकझोंक मामले में सोमवार को पुलिस ने दो और आरोपित को गिरफ्तार किया है। जिसमें एक आरोपित दिलचंद महतो को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। वहीं दूसरी गिरफ्तारी दोपहर बाद रविंद्र कुमार की हुई, जिसे मंगलवार के दिन पुलिस जेल भेजेगी। घटना की रात अभियुक्त दिलचंद के समर्थकों ने पुलिस के साथ नोंकझोंक की थी। मामले पर नाथनगर इंस्पेक्टर राजीव रंजन सिंह ने बताया कि मारपीट मामले में अब तक आठ लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। जिसमे सात आरोपित को जेल भेज जा चुका है।
शेष बचे आरोपितों की भी जल्द गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।