Boleo Collision with Car in Jamtali Three Injured in Wedding Procession Accident बोलेरो और कार में भिड़ंत, तीन लोग घायल, Pratapgarh-kunda Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPratapgarh-kunda NewsBoleo Collision with Car in Jamtali Three Injured in Wedding Procession Accident

बोलेरो और कार में भिड़ंत, तीन लोग घायल

Pratapgarh-kunda News - जामताली में एक शादी की बारात के दौरान बोलेरो और तेज रफ्तार कार के बीच टक्कर हो गई। यह घटना मकरा मनभवना गांव से जौनपुर जा रही बारात के दौरान हुई। टक्कर में बोलेरो का चालक और दो अन्य लोग घायल हो गए। सभी...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाMon, 19 May 2025 05:27 PM
share Share
Follow Us on
बोलेरो और कार में भिड़ंत, तीन लोग घायल

जामताली। पट्टी थाना क्षेत्र के मकरा मनभवना गांव से रविवार देररात बारात जौनपुर के सुजानगंज थाना क्षेत्र के बेलवार गांव जा रही थी। बाराती बोलेरो से अभी पट्टी रानीगंज रोड पर दिलीपपुर थाना क्षेत्र के गोई गांव के पास पहुंचे थे कि ट्रक को ओवरटेक करने के दौरान बोलेरो अनियंत्रित हो गई और सामने से आ रही तेज रफ्तार कार से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि बोलेरो और कार का अगला हिस्सा काफी क्षतिग्रस्त हो गया। टक्कर की आवाज सुनते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायलों को गाड़ी से बाहर निकाला गया। सभी को अस्पताल पहुंचाया गया।

दुर्घटना में मकरा मनभवना गांव निवासी 40 वर्षीय पप्पू गौतम बोलेरो एवं कार चालक सहित तीन लोग घायल हो गए। दो अन्य घायलों का नाम पता नहीं चल सका। सूचना मिलते ही दिलीपपुर पुलिस भी मौके पर पहुंची और दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।