भारत में लॉन्च हुई होंडा की ये दमदार क्रूजर बाइक, कई एडवांस फीचर्स से है लोड; कीमत इतनी कि कार आ जाए
होंडा ने 5.12 लाख रुपये की कीमत में होंडा रेबेल 500 (Honda Rebel 500) को लॉन्च कर दिया है। इस बाइक की कीमत इतनी ज्यादा है कि इतने में आसानी से कार आ जाएगी। आइए बाइक की खासियत जानते हैं।

अगर आप ऐसी बाइक की तलाश में हैं, जो स्टाइलिश हो, दमदार हो और सड़कों पर सबका ध्यान खींच ले, तो होंडा (Honda) की नई Rebel 500 आपके लिए परफेक्ट चॉइस हो सकती है। होंडा ने आखिरकार भारत में अपनी बहुप्रतीक्षित क्रूजर बाइक Rebel 500 को लॉन्च कर दिया है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 5.12 लाख है। यह बाइक शुरुआत में सिर्फ गुरुग्राम, मुंबई और बेंगलुरु के BigWing Topline डीलरशिप्स के जरिए मिलेगी। इसकी डिलीवरी जून 2025 से शुरू की जाएगी।
दमदार इंजन और शानदार परफॉर्मेंस
रेबल 500 (Rebel 500) में एक 471cc का लिक्विड-कूल्ड, पैरेलल-ट्विन इंजन दिया गया है, जो 34 kW की पावर (करीब 45.6 PS) और 43.3 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह इंजन एक 6-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा है और शहर में चलाने के साथ-साथ हाईवे पर आरामदायक क्रूजिंग के लिए भी परफेक्ट है।
मजबूत बिल्ड और कम सीट हाइट
इस बाइक की सीट हाइट सिर्फ 690mm है, जो इसे छोटे कद के राइडर्स के लिए भी आरामदायक बनाता है। इसकी बॉडी एक ट्यूबलर स्टील फ्रेम पर बनी है और सस्पेंशन के लिए टेलिस्कोपिक फ्रंट फॉर्क्स और रियर पर ड्यूल शोवा शॉक्स दिए गए हैं।
सेफ्टी में कोई समझौता नहीं
इसमें ब्रेकिंग के लिए 296mm फ्रंट डिस्क और 240mm रियर डिस्क के साथ डुअल चैनल ABS स्टैंडर्ड आता है। इसके टायर भी दमदार हैं। Dunlop कंपनी के फ्रंट में 130/90-16 साइज के टायर और रियर में 150/80-16 साइज के टायर दिए गए हैं।
डिजाइन: जब मॉडर्न टच से मिलता है क्लासिक लुक
होंडा रेबेल 500 (Rebel 500) का लुक देखते ही बनता है। इसमें एक शॉर्ट और स्लोप्ड फ्यूल टैंक है। इसमें चौड़े हैंडलबार्स और एक लो-स्लंग एग्जॉस्ट हैं, जो इसे असली क्रूजर बाइक जैसा लुक देता है। पूरी बाइक में LED लाइटिंग दी गई है। इसमें राउंड हेडलाइट और इनवर्टेड LCD स्क्रीन इसके रेट्रो-मॉडर्न लुक को कंप्लीट करती है। डिस्प्ले में स्पीड, गियर पोजीशन, फ्यूल लेवल जैसी बेसिक डिटेल्स मिलती है।
किसके लिए रेबल 500?
अगर आप एक ऐसी बाइक चाहते हैं, जो शहर और हाईवे दोनों में आरामदायक हो और शानदार लुक के साथ आती है, तो आप इसके बारे में विचार कर सकते हैं। अपने प्राइस सेगमेंट में होंडा रेबेल 500 (Honda Rebel 500) एक दमदार बाइक है।
किन बाइक्स से है मुकाबला?
रेबेल 500 (Rebel 500) का सीधा मुकाबला भारतीय बाजार में कावासाकी वुल्कन S (Kawasaki Vulcan S) और रॉयल एनफील्ड सुपर मेट्योर 650 (Royal Enfield Super Meteor 650) जैसी मिड-कैपेसिटी क्रूजर बाइक्स से होगा।
क्या वैरिएंट्स मिलेंगे?
फिलहाल रेबेल 500 (Rebel 500) सिर्फ सोलो-प्लस-पिलियन सीट कॉन्फिगरेशन में आएगी। कोई और वैरिएंट अभी कंपनी की योजना में नहीं है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।