Kia Syros price hiked by up to Rs 50000, Check old vs new price list महंगी हुई लोगों की ये पसंदीदा SUV, सीधे ₹50,000 तक बढ़ गई इसकी कीमत; पुरानी कीमत में मिलेंगे बस ये वैरिएंट, Auto Hindi News - Hindustan
Hindi Newsऑटो न्यूज़Kia Syros price hiked by up to Rs 50000, Check old vs new price list

महंगी हुई लोगों की ये पसंदीदा SUV, सीधे ₹50,000 तक बढ़ गई इसकी कीमत; पुरानी कीमत में मिलेंगे बस ये वैरिएंट

किआ ने सिरोस एसयूवी की कीमतें बढ़ा दी हैं। कंपनी ने इस एसयूवी की कीमत में 50,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की है। आइए नई और पुरानी की कीमतों की तुलना करते हैं और जानते हैं कि यह पहले से कितनी ज्यादा महंगी हो गई है

Sarveshwar Pathak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 19 May 2025 06:49 PM
share Share
Follow Us on
महंगी हुई लोगों की ये पसंदीदा SUV, सीधे ₹50,000 तक बढ़ गई इसकी कीमत; पुरानी कीमत में मिलेंगे बस ये वैरिएंट
सिर्फ आपके लिए विशेष ऑफ़र

किआ सिरोस भारतीय बाजार में सोनेट और सेल्टोस मॉडल के बीच में आती है। यह बॉक्सी डिजाइन के साथ आती है, जो इसे सबसे अलग बनाती है। हाल ही में किआ ने अब पहली बार सिरोस की कीमतों में बढ़ोतरी की है। किआ सिरोस की कीमत में 30,000 रुपये से लेकर 50,000 रुपये तक की बढ़ोतरी हुई है, लेकिन ज्यादातर बढ़ोतरी बेस वैरिएंट पर देखी गई है, जबकि टॉप ट्रिम्स में ज्यादातर बदलाव नहीं किए गए हैं। आइए नीचे 2025 किआ सिरोस की प्राइस लिस्ट पर नजर डालते हैं।

ये भी पढ़ें:क्रेटा, विटारा को टक्कर देने मारुति ला रही ये धांसू SUV, जानिए इसकी खासियत

भारत में किआ सिरोस की कीमत में बढ़ोतरी

1.0L टर्बो पेट्रोल
किया सिरोसगियरबॉक्सपुरानी कीमतनई कीमतअंतर
HTKमैनुअलRs 8,99,900Rs 9,49,900Rs 50,000
HTK (O)मैनुअलRs 9,99,900Rs 10,29,900Rs 30,000
HTK PlusमैनुअलRs 11,49,900Rs 11,79,900Rs 30,000
HTXमैनुअलRs 13,29,900Rs 13,29,900नो चेंज
HTK PlusDCTRs. 12,79,900Rs 13,09,900Rs 30,000
HTXDCTRs. 14,59,900Rs 14,59,900नो चेंज
HTX PlusDCTRs. 15,99,900Rs 15,99,900नो चेंज
HTX Plus (O)DCTRs. 16,79,900Rs 16,79,900नो चेंज

2025 किआ सिरोस HTK की कीमत में 50,000 रुपये की बढ़ोतरी हुई है, जो सभी वैरिएंट में सबसे ज्यादा है। इस अपडेट के साथ टर्बो पेट्रोल इंजन और मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आने वाले किआ सिरोस बेस वैरिएंट की कीमत अब 9,49,900 रुपये हो गई है।

HTK(O) MT और HTK Plus MT वैरिएंट के लिए किआ सिरोस टर्बो पेट्रोल की कीमत में 30,000 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। अब इन वैरिएंट की कीमत क्रमशः 10,29,900 रुपये और 11,79,900 रुपये है। किआ सिरोस DCT वैरिएंट पर विचार करने वालों के लिए केवल HTK Plus पर 30,000 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। वहीं, किआ सिरोस HTX MT, HTX DCT, HTX Plus DCT और HTX Plus (O) DCT वैरिएंट की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

किआ सिरोस डीजल की कीमत में 30,000 की बढ़ोतरी

1.5L डीजल
किआ सिरोसगियरबॉक्सपुरानी कीमतनई कीमतअंतर
HTK (O)मैनुअलRs 10,99,900Rs 11,29,900Rs 30,000
HTK PlusमैनुअलRs 12,49,900Rs 12,79,900Rs 30,000
HTXमैनुअलRs 14,29,900Rs 14,29,900नो चेंज
HTX PlusऑटोमैटिकRs 16,99,900Rs 16,99,900नो चेंज
HTX Plus (O)ऑटोमैटिकRs 17,79,900Rs 17,79,900नो चेंज

किआ सिरोस डीजल वैरिएंट की कीमतों पर नजर डालें तो पता चलता है कि टॉप वैरिएंट- HTX MT, HTX Plus AT और HTX Plus (O) AT- पर कोई असर नहीं पड़ा है। इनकी कीमत क्रमशः 14,29,900 रुपये, 16,99,900 रुपये और 17,79,900 रुपये है। केवल डीजल ट्रिम्स, किआ सिरोस HTK (O) और HTX Plus पर ही असर पड़ा है, जिनमें से प्रत्येक की कीमत में 30,000 रुपये की बढ़ोतरी हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।