जिले में आठ अटल मुहल्ला क्लिनिक पर ज्यादातर रहते हैं बंद
हजारीबाग जिले में कुल आठ मोहल्ला क्लीनिक खोले गए हैं, लेकिन अधिकतर क्लिनिक समय पर नहीं खुल रहे हैं और दवाओं की कमी से जूझ रहे हैं। इससे स्थानीय लोग प्राइवेट डॉक्टरों के पास जाने के लिए मजबूर हैं। अटल...

हजारीबाग प्रतिनिधि हजारीबाग जिले में कुल आठ मोहल्ला क्लीनिक खोले गये हैं। लेकिन अधिकतर क्लिनिक खुद बीमार हो गए हैं। एक दो दिन में दो-तीन घंटे खोलकर उसे बंद कर दिया जाता है। इससे मुहल्ले के लोग प्राइवेट डॉक्टर के पास दिखाने के लिए विवश है। कई ऐसे क्लिनिक भी है जहां डॉक्टर हैं पर दवाओं की कमी है। दवा नहीं रहने की वजह से भी कई लोग अटल मोहल्ला क्लीनिक में जाने से कतराते हैं। भीषण गर्मी और अचानक मौसम बदलाव के कारण काफी लोग बीमार पड़ रहे हैं। एसएमएस अटल मुहल्ला क्लीनिक को समय पर नहीं खोलने से इसका लाभ मोहल्ले वासियों को नहीं मिल पा रहा है।
बता दे कि 2019 में यह अटल मुहल्ला क्लीनिक योजना पूरे राज्य में 100 क्लीनिक खोलने का ऐलान किया गया था। अटल मुहल्ला क्लीनिक शहरी क्षेत्रों में झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले लोगों को उनके घर के पास ही मुफ्त और व्यापक प्राथमिक स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने के लिए स्थापित किया गया था। इन क्लीनिकों का मुख्य उद्देश्य है कि स्थानीय लोगों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा आसानी से उपलब्ध हो सके, जिससे उन्हें बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें। इस संबंध में सिविल सर्जन हजारीबाग डॉक्टर एसपी सिंह ने बताया कि हजारीबाग जिले में कुल 8 अटल मोहल्ला क्लीनिक खोले गए हैं। इसमें सभी अटल क्लिनिक चालू है और 4 से 5 डॉक्टर लगातार इन क्लिनिको में बैठकर मरीज को देखते हैं। डॉक्टर कम है इसलिए कई डॉक्टर दो शिफ्ट में दो शिफ्ट में दो सेंटर में बैठकर मरीज का इलाज करते हैं। कई अटल क्लीनिक में दवाओं की कमी रहती है इस पर सिविल सर्जन ने बताया कि दवाओं की कमी नहीं होती है। अगर केंद्र में दवा नहीं है तो उसे या तो डॉक्टर सदर अस्पताल से लेकर नहीं जाते हैं या यहां से भी सप्लाई कर दी जाती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।