DAV Mahatma Anand Swami Public School Holds Principal-Parent Teacher Meeting for Student Development सिल्ली में बच्चों के शैक्षणिक विकास को लेकर की गई चर्चा, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsDAV Mahatma Anand Swami Public School Holds Principal-Parent Teacher Meeting for Student Development

सिल्ली में बच्चों के शैक्षणिक विकास को लेकर की गई चर्चा

डीएवी महात्मा आनंद स्वामी पब्लिक स्कूल में प्राचार्य-अभिभावक शिक्षक बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में प्राचार्य एवं शिक्षकों ने छात्रों के शैक्षणिक एवं समग्र विकास पर चर्चा की। अभिभावकों से सुझाव मांगे गए...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीMon, 19 May 2025 09:07 PM
share Share
Follow Us on
सिल्ली में बच्चों के शैक्षणिक विकास को लेकर की गई चर्चा

सिल्ली, प्रतिनिधि। डीएवी महात्मा आनंद स्वामी पब्लिक स्कूल सिल्ली में प्राचार्य-अभिभावक शिक्षक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सभी छात्र-छात्राएं अपने अभिभावकों के साथ शामिल हुए। बैठक में प्राचार्य एवं शिक्षकों के साथ शैक्षणिक एवं समग्र विकास से जुड़ी विभिन्न बातों पर चर्चा की गई। प्राचार्य बी शरण ने कहा कि बच्चों के शिक्षा की प्रक्रिया में समन्वय सुनिश्चित करने के लिए शिक्षकों के साथ अभिभावकों की समय-समय पर बैठकें आयोजित की जाती हैं। अभिभावकों से अनुरोध है कि वे अपने बच्चों के समग्र विकास के संबंध में अभिभावकों और शिक्षकों के बीच आपसी समझ बनाने के लिए इस अवसर का अच्छा उपयोग करें।

अभिभावकों ने विद्यालय के और बेहतर विकास के लिए अपने सुझाव भी साझा किए। इस अवसर पर विद्यालय की समन्वयक एस शेखर, एसएन मुखर्जी, वीके दुबे, मुकेश कुमार साहू, एसके दत्ता, प्रणेश मिश्रा, ज्योति सिंह सहित विद्यालय के अन्य शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। साथ ही यह घोषणा भी की गई कि विद्यालय में 20 एवं 21 मई को ग्रीष्मकालीन शिविर (समर कैंप) का आयोजन किया जाएगा, जिसमें विद्यार्थियों के लिए विभिन्न गतिविधियां एवं भ्रमण कार्यक्रम शामिल हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।