Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsTrain AC Failures Cause Distress Among Passengers in Prayagraj
गरीब रथ, संपर्क क्रांति समेत कई ट्रेनों में एसी बंद, यात्री हलकान
Prayagraj News - प्रयागराज में तेज गर्मी के बीच ट्रेनों के एसी के फेल होने से यात्रियों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पिछले 24 घंटों में कई ट्रेनों में एसी बंद हो गया, जिससे बच्चों और बुजुर्गों की तबीयत...
Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजMon, 19 May 2025 09:07 PM
प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। तेज गर्मी के बीच ट्रेनों में एसी के फेल होने की समस्या यात्रियों के लिए बड़ी परेशानी बनती जा रही है। बीते 24 घंटों में प्रयागराज मंडल की कई ट्रेनों में एसी ने अचानक काम करना बंद कर दिया, जिससे यात्रियों को उमस और भीषण गर्मी से जूझना पड़ा। हालत इतनी बिगड़ गई कि बच्चों और बुजुर्गों की तबीयत बिगड़ने लगी और यात्री गुस्से में आकर विरोध किए। दर्जनों यात्रियों ने डीआरएम प्रयागराज समेत रेलवे के अन्य अधिकारियों को एक्स पर मैसेज करके शिकायत दर्ज कराई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।