Child Trafficking Foiled 5 Rescued 1 Arrested in Sonbhadra मजदूरी के लिए ले जाए जा रहे चार नाबालिग सहित पांच कराए गए मुक्त, Sonbhadra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSonbhadra NewsChild Trafficking Foiled 5 Rescued 1 Arrested in Sonbhadra

मजदूरी के लिए ले जाए जा रहे चार नाबालिग सहित पांच कराए गए मुक्त

Sonbhadra News - सोनभद्र में, रेलवे स्टेशन के पास बाल तस्करी के मामले में चार नाबालिगों समेत पांच लोगों को मुक्त कराया गया। आरोपित प्रजापति सिंह को गिरफ्तार किया गया, जो बच्चों को मजदूरी के लिए पंजाब ले जा रहा था।...

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रTue, 20 May 2025 03:01 PM
share Share
Follow Us on
मजदूरी के लिए ले जाए जा रहे चार नाबालिग सहित पांच कराए गए मुक्त

सोनभद्र, संवाददाता। रेणुकूट रेलवे स्टेशन के पास से आरपीएफ व एएचटीयू ने मंगलवार की अल सुबह मजदूरी के नाम पर बाल तस्करी कर पंजाब भेजे जा रहे चार नाबालिग सहित पांच को मुक्त कराते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। मामले को लेकर मानव तस्करी रोधी इकाई की तरफ से जांच शुरू कर दी गई। रेलवे सुरक्षा बल रेणुकूट ने मंगलवार की सुबह जिले की मानव रोधी तस्करी इकाई को दूरभाष से सूचना दी गई कि एक व्यक्ति द्वारा कुछ नाबालिग बच्चों को टाटा-जम्मूतवी एक्सप्रेस के जरिये बाल मजदूरी कराने के उद्देश्य से तस्करी कर अम्बाला, पंजाब ले जाया जा रहा है।

सूचना पर प्रभारी एएचटीयू की टीम रेलवे स्टेशन रेणुकूट पहुंची। जहां पर रेलवे सुरक्षा बल के उप निरीक्षक सचिन कुमार चार नाबालिक बच्चे साहित पांच व्यक्तियों के साथ ही आरोपी प्रजापति सिंह पुत्र बजरंगी निवासी, ग्राम हथियार थाना बभनी को अपने संरक्षण में लिये हुए थे। नाबालिग बच्चों से पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि प्रजापति सिंह हम लोगों को 450 रूपये प्रतिदिन की दर से मजदूरी कराने के लिए अंबाला, पंजाब ले जाया जा रहा था। रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नं. दो पर रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारियों व कर्मचारियों ने हम लोगों को रोककर पूछताछ किया। जिसके बाद मामले का खुलासा होने के बाद आरोपी को हिरासत में लेते हुए बच्चों को सुरक्षार्थ विधिक संरक्षण में ले लिया गया। प्रभारी निरीक्षक एएचटी जय सिंह ने बताया कि तस्करी की पुष्टि होने के बाद मामले में एएचटी थाने में धारा 143(1) बीएनएस व 79 किशोर न्याय (बच्चों की देखभाल और संरक्षण अधि0 2015) के तहत केस दर्ज का आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं बरामद किए गए चार नाबालिग बच्चों साहित पांच को उनके परिवार को बुलाकर सुपुर्द कर दिया गया है। टीम में का. पंकज कुमार एएचटी आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।