Hyundai Creta may go hybrid soon as the carmaker ramps up hybrid and EV plans for India, check details भूल जाइए पेट्रोल-डीजल! अब आ रही हुंडई क्रेटा हाइब्रिड, इसे खरीदने वालों को मिलेगा ज्यादा माइलेज, Auto Hindi News - Hindustan
Hindi Newsऑटो न्यूज़Hyundai Creta may go hybrid soon as the carmaker ramps up hybrid and EV plans for India, check details

भूल जाइए पेट्रोल-डीजल! अब आ रही हुंडई क्रेटा हाइब्रिड, इसे खरीदने वालों को मिलेगा ज्यादा माइलेज

अब हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) हाइब्रिड में भी आएगी। इसके लिए कंपनी की बड़ी प्लानिंग चल रही है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।

Sarveshwar Pathak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 20 May 2025 12:55 AM
share Share
Follow Us on
भूल जाइए पेट्रोल-डीजल! अब आ रही हुंडई क्रेटा हाइब्रिड, इसे खरीदने वालों को मिलेगा ज्यादा माइलेज
सिर्फ आपके लिए विशेष ऑफ़र

भारत की सबसे लोकप्रिय SUVs में शुमार हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) जल्द ही एक हाइब्रिड अवतार में दस्तक दे सकती है। पेट्रोल, टर्बो पेट्रोल, डीजल और इलेक्ट्रिक के बाद अब हुंडई (Hyundai) भारत में अपनी मशहूर कार क्रेटा (Creta) को हाइब्रिड पावरट्रेन में पेश करने की तैयारी में है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।

ये भी पढ़ें:क्रेटा, विटारा को टक्कर देने मारुति ला रही ये धांसू SUV, जानिए इसकी खासियत

क्यों जरूरी है हाइब्रिड वर्जन?

हुंडई मोटर इंडिया (Hyundai Motor India) ने हाल ही में पुष्टि की है कि कंपनी भारत के लिए हाइब्रिड पावरट्रेन विकसित कर रही है और आने वाले सालों में 26 नए मॉडल लॉन्च किए जाएंगे, जिनमें से 20 ICE (Internal Combustion Engine) और 6 इलेक्ट्रिक वाहन (EVs) होंगे। इन सभी मॉडलों को फाइनेंशियल इयर 2030 तक बाजार में लाया जाएगा।

किआ सेल्टोस से मिलेगा साथ?

हुंडई (Hyundai) और किआ (Kia) दोनों ब्रांड कई गाड़ियों के प्लेटफॉर्म और इंजन साझा करते हैं। किआ (Kia) ने हाल ही में अपने निवेशकों के साथ हुई बैठक में खुलासा किया कि अगली जेनरेशन की किआ सेल्टोस (Kia Seltos) हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ आएगी। ऐसे में यह लगभग तय है कि हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) भी इसी हाइब्रिड इंजन के साथ आएगी।

कैसी होगी नई क्रेटा हाइब्रिड?

माना जा रहा है कि तीसरी जेनरेशन की हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) में 1.6-लीटर पेट्रोल हाइब्रिड इंजन मिलेगा। यह इंजन हुंडई कोना हाइब्रिड (Hyundai Kona Hybrid) से लिया गया है, जो करीब 141 हॉर्सपावर जनरेट करता है। क्रेटा (Creta) के लिए इस इंजन को थोड़ा ट्यून किया जा सकता है, ताकि भारत के ड्राइविंग कंडीशनों में यह बेहतर परफॉर्म करे। यही इंजन किआ सेल्टोस हाइब्रिड (Kia Seltos Hybrid) में भी इस्तेमाल किया जाएगा।

कंपनी का परफॉर्मेंस और भविष्य की रणनीति

फाइनेंशियल इयर 2025 की चौथी तिमाही में हुंडई मोटर इंडिया (Hyundai Motor India) की बिक्री में 1.5% की मामूली बढ़ोतरी देखने को मिली। हालांकि, EBITDA और PAT में गिरावट आई है, जिसके मुख्य कारण में कमी और मार्जिन का दबाव बताया जा रहा है। कंपनी ने FY25 में 21 प्रति शेयर डिविडेंड की सिफारिश की है, जो निवेशकों के प्रति उसकी प्रतिबद्धता को दिखाता है।

ये भी पढ़ें:क्रेटा, विटारा को टक्कर देने मारुति ला रही ये धांसू SUV, जानिए इसकी खासियत

हुंडई क्रेटा हाइब्रिड (Hyundai Creta Hybrid) उन लोगों के लिए शानदार विकल्प हो सकता है, जो पेट्रोल की बढ़ती कीमतों से परेशान हैं, लेकिन इलेक्ट्रिक गाड़ी लेने को लेकर आश्वस्त नहीं हैं। हाइब्रिड टेक्नोलॉजी फ्यूल बचाने के साथ-साथ पर्यावरण को भी कम नुकसान पहुंचाती है और शहर तथा हाईवे दोनों के लिए एक स्मार्ट विकल्प बनती जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।