CSK vs RR playing 11: दांव पर लगी है दोनों टीमों की प्रतिष्ठा, आज किन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका
CSK vs RR playing 11: आईपीएल 2025 में आज चेन्नई सुपर किंग्स के सामने होगी राजस्थान रॉयल्स। दोनों ही टीमें अब आईपीएल में प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी हैं। ऐसे में अब दोनों अपनी प्रतिष्ठा के लिए खेल रही हैं।

CSK vs RR Playing 11: आईपीएल 2025 में आज चेन्नई सुपर किंग्स के सामने होगी राजस्थान रॉयल्स। दोनों ही टीमें अब आईपीएल में प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी हैं। ऐसे में अब दोनों अपनी प्रतिष्ठा के लिए खेल रही हैं। इसके साथ ही उनकी नजर अगले सीजन के लिए तैयारियों पर भी होगी। इस तरह से देखा जाए तो इस मैच में दोनों ही टीमें अपनी प्लेइंग इलेवन में उन खिलाड़ियों को मौका देने पर जोर देंगी जो उनकी भविष्य की योजनाओं में फिट बैठेंगे। राजस्थान रॉयल्स भी आज अपना अंतिम मुकाबला खेलेगी। ऐसे में उसकी योजना भी कुछ ऐसा ही करने की होगी।
वैभव सूर्यवंशी पर रहेगी नजर
अगर बात चेन्नई सुपर किंग्स की करें तो उन्होंने युवा खिलाड़ियों को मौका देना शुरू भी कर दिया है। इसका नतीजा भी उन्हें देखने को मिलने लगा है। सीएसके ने आयुष म्हात्रे, डेवाल्ड ब्रेविस, उर्विल पटेल जैसे युवा चेहरों को मौका दिया है। इन चेहरों ने अभी तक अच्छा प्रदर्शन किया है। उम्मीद है कि अगले सीजन में भी यह अच्छा प्रदर्शन करके अपनी फ्रेंचाइजी को आगे ले जाने में मदद करेंगे। वहीं, दूसरी तरफ राजस्थान रॉयल्स को भी वैभव सूर्यवंशी के रूप में एक ऐसा खिलाड़ी मिल गया है जो लंबे समय तक इस फ्रेंचाइजी के लिए एसेट बनकर रहेगा।
राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
यशस्वी जायसवाल, वैभव सूर्यवंशी, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), रियान पराग, शिमरन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, वानिंदू हसरंगा, क्वीना मफाका, तुषार देशपांडे, आकाश मधवाल, मफाका, तुषार देशपांडे, आकाश मधवाल, फजलहक फारुकी
चेन्नई किसको देगी मौका
अगर इस मैच की बात करें तो यहां पर एक बार फिर से बल्लेबाजों की तूती बोलने के आसार हैं। पिछले मैच में शुभमन गिल और साई सुदर्शन ने अपने बल्ले से यहां पर धमाल मचाया था। दोनों ने मिलकर 200 रन के लक्ष्य को मजाक बनाकर रख दिया था। इसमें साई सुदर्शन ने शानदार शतक लगाया था। अनुमान है कि चेन्नई और राजस्थान के मैच में भी पिच का अंदाज कुछ ऐसा ही रहेगा। ऐसे में चेन्नई इस मैच में विदेशी खिलाड़ियों में ब्रेविस, नूर अहमद, डेवोन कॉन्वे और मथीशा पथिराना को मौका दे सकती है।
सीएसके की संभावित प्लेइंग इलेवन
आयुष म्हात्रे, उर्विल पटेल, डेवोन कॉन्वे, रविंद्र जडेजा, डेवाल्ड ब्रेविस, शिवम दुबे, आर अश्विन, एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), अंशुल कंबोज, नूर अहमद, खलील अहमद, मथीशा पथिराना।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।