प्रतिभा सम्मान समारोह में मेधावी हुए सम्मानित
Maharajganj News - महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। ठूठीबारी के स्वामी विवेकानंद इंटर मीडिएट कॉलेज में प्रतिभा सम्मान

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। ठूठीबारी के स्वामी विवेकानंद इंटर मीडिएट कॉलेज में प्रतिभा सम्मान समारोह एवं छात्र-अभिभावक सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि निचलौल एसडीएम शैलेन्द्र गौतम व विशिष्ट अतिथि प्रभारी कोतवाल महेंद्र मिश्रा रहे। इस दौरान मेधावियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कक्षाओं के प्रथम स्थान प्राप्त छात्रों को मेडल व शील्ड देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर छात्र छात्राओं द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। सम्मानित छात्रों में कक्षा 11 सोनाक्षी, कक्षा नौ-ए आंचल वर्मा, कक्षा नौ-बी मनमोहन वर्मा, कक्षा आठ आर्यन श्रीवास्तव, कक्षा सात-ए पल्लवी वर्मा, कक्षा सात-बी शिवम् गुप्ता, कक्षा छ कनीज फातिमा, कक्षा पांच गुड़िया शर्मा, कक्षा चार अमृता वर्मा, कक्षा तीन किंजल साहनी, कक्षा दो जोया खातून, कक्षा एक में कृष शांडिल्य का नाम शामिल रहा।
एसडीएम ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए शिक्षा पर जोर दिया। प्रबंधक नंद प्रसाद चौधरी ने विद्यालय की प्रगति के बारे में विस्तार से बताया। प्रधानाचार्य मोहन चौधरी ने सभी का आभार जताया। इस दौरान राजकीय प्रधानाचार्य अनूप सिंह, पप्पू चौधरी, दीपू निगम, राजाराम, ओमप्रकाश पांडेय, गोविंद सहित आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे, जबकि संचालन शिक्षक धनंजय सिंह ने किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।