Trump Announces 175 Billion Golden Dome Missile Defense Project to Counter Threats from China Russia Iran and North Korea अमेरिका को मिलेगा नया सुरक्षा कवच ‘गोल्डन डोम, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsTrump Announces 175 Billion Golden Dome Missile Defense Project to Counter Threats from China Russia Iran and North Korea

अमेरिका को मिलेगा नया सुरक्षा कवच ‘गोल्डन डोम

प्रमुख पॉइंट्स परियोजना का नाम: गोल्डन डोम अनुमानित लागत: 175 अरब डॉलर निर्माण

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 21 May 2025 01:22 PM
share Share
Follow Us on
अमेरिका को मिलेगा नया सुरक्षा कवच ‘गोल्डन डोम

प्रमुख पॉइंट्स परियोजना का नाम: गोल्डन डोम अनुमानित लागत: 175 अरब डॉलर निर्माण समय सीमा: 3 साल मुख्य साझेदार राज्य: अलास्का, फ्लोरिडा, जॉर्जिया, इंडियाना संभावित ठेकेदार कंपनियां: लॉकहीड मार्टिन, रेथियॉन, L3 हैरिस प्रेरणा: इजरायल का आयरन डोम मुख्य उद्देश्य: चीन, रूस, ईरान और उत्तर कोरिया जैसे देशों से मिसाइल खतरों को रोकना पहले से मौजूद : इंटरसेप्टर्स, थाड और नासम्स सिस्टम वाशिंगटन डीसी, एजेंसी। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने नई बड़ी मिसाइल रक्षा योजना गोल्डन डोम की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यह प्रणाली अगले तीन सालों में पूरी तरह से तैयार हो जाएगी। इस परियोजना की अनुमानित लागत 175 अरब अमेरिकी डॉलर है।

ट्रंप ने व्हाइट हाउस के ओवल ऑफिस से बोलते हुए कहा कि इस प्रणाली की संरचना को अंतिम रूप दे दिया गया है और इसे यूएस स्पेस फोर्स के वाइस चीफ जनरल माइकल गुएटलाइन के नेतृत्व में तैयार किया जाएगा। अंतरिक्ष से आने वाली मिसाइलों को भी रोकेगा ट्रंप ने कहा कि यह डिजाइन हमारे मौजूदा रक्षा ढांचे के साथ जुड़कर काम करेगा और मेरे कार्यकाल के अंत से पहले तैयार हो जाएगा। यानी तीन साल में हम इसे बना लेंगे। यह सुरक्षा प्रणाली इतनी ताकतवर होगी कि दुनिया के किसी भी कोने या यहां तक कि अंतरिक्ष से आने वाली मिसाइलों को भी रोक सकेगी। चीन, रूस, ईरान और उत्तर कोरिया से खतरा ट्रंप ने बताया कि कनाडा ने भी इस परियोजना में रुचि दिखाई है और वे साझेदारी के लिए तैयार है। इस दौरान रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ और रिपब्लिकन सीनेटर डैन सुलिवन, जिम बैंक्स और केविन क्रेमर उनके साथ मौजूद थे। उनके पीछे एक पोस्टर लगा था जिसमें अमेरिका पर एक सुनहरी ढाल बनी थी और नीचे लिखा था ‘यह दुनिया बहुत खतरनाक है। यह प्रणाली चीन, रूस, ईरान और उत्तर कोरिया जैसे देशों से आने वाले खतरों का जवाब देने के लिए तैयार की जा रही है। पूरा सिस्टम अमेरिका में ही बनेगा डेमोक्रेट नेताओं ने इस परियोजना में एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स की संभावित भागीदारी को लेकर नैतिक चिंताएं जताई हैं, क्योंकि मस्क ट्रंप प्रशासन के सलाहकार रह चुके हैं। ट्रंप ने बताया कि अलास्का, फ्लोरिडा, जॉर्जिया और इंडियाना जैसे राज्य इस योजना में शामिल होंगे क्योंकि वहां रक्षा और अंतरिक्ष से जुड़ा बुनियादी ढांचा है। लॉकहीड मार्टिन, रेथियॉन और एल3 हैरिस जैसी बड़ी कंपनियां इस परियोजना में ठेकेदार बन सकती हैं। उन्होंने जोर दिया कि यह पूरा सिस्टम अमेरिका में ही बनाया जाएगा और इसे इजराइल के ‘आयरन डोम की तर्ज पर तैयार किया जाएगा, लेकिन यह ज्यादा बड़े स्तर पर लंबी दूरी की मिसाइलों से रक्षा करेगा। ट्रंप ने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन भी ऐसा सिस्टम बनाना चाहते थे लेकिन उस समय तकनीक उपलब्ध नहीं थी। मैंने अपने चुनाव अभियान में वादा किया था कि अमेरिका के लोगों को एक अत्याधुनिक मिसाइल रक्षा कवच दूंगा, और आज हम वही कर रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।