Vigilance department caught bdo from araria and asi from patna for taking bribe बिहार के घूसखोरों पर शिकंजा, अररिया में डेढ़ लाख लेते BDO तो पटना में रिश्वतखोर ASI गिरफ्तार, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsVigilance department caught bdo from araria and asi from patna for taking bribe

बिहार के घूसखोरों पर शिकंजा, अररिया में डेढ़ लाख लेते BDO तो पटना में रिश्वतखोर ASI गिरफ्तार

आरोपियों ने परिवादी से कहा कि जब तक 1.50 लाख रुपये नही दीजिएगा तव तक आगे का कोई भुगतान नहीं होगा। विशेष निगरानी इकाई द्वारा शिकायत का सत्यापन कराया गया। शिकायत के बाद डीएसपी बिंदेश्वर प्रसाद के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर आरोपियों को घूस लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया गया।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान टीम, पटनाWed, 21 May 2025 01:05 PM
share Share
Follow Us on
बिहार के घूसखोरों पर शिकंजा, अररिया में डेढ़ लाख लेते BDO तो पटना में रिश्वतखोर ASI गिरफ्तार

बिहार में घूसखोरों में शिकंजा कसा है। दो अलग-अलग जिलों में बीडीओ और एएसआई को रिश्वत लेते पकड़ा गया है। विशेष निगरानी इकाई (एसवीयू) ने अररिया जिले के रानीगंज प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) और अकाउंटेंट आदित्य कुमार को 1.50 लाख रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। उनकी गिरफ्तारी रानीगंज के प्रखंड कार्यालय से हुई। एसवीयू से मिली जानकारी के मुताबिक इस मामले में कलानंद सिंह नामक व्यक्ति ने विशेष निगरानी इकाई में शिकायत की थी कि बीडीओ द्वारा बिल भुगतान के एवज में एकाउंटेंट आदित्य प्रियदर्शी के माध्यम से 1.50 लाख रुपये रिश्वत की मांग की जा रही है।

आरोपियों ने परिवादी से कहा कि जब तक 1.50 लाख रुपये नही दीजिएगा तव तक आगे का कोई भुगतान नहीं होगा। विशेष निगरानी इकाई द्वारा शिकायत का सत्यापन कराया गया। शिकायत के बाद डीएसपी बिंदेश्वर प्रसाद के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर आरोपियों को घूस लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया गया। एसवीयू के मुताबिक आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

ये भी पढ़ें:ऑनलाइन हाजिरी फ्रॉड में बिहार के इन जिलों के टीचर सबसे आगे, महीनों से चल रहा खेल
ये भी पढ़ें:दूसरा जन्म बिहार में हो, पाक को घुसकर मारा; बाबा बागेश्वर जाति जनगणना पर भी बोले

शास्त्री नगर थाने का ASI अरेस्ट

निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने पटना के शास्त्री नगर थाने के सहायक अवर निरीक्षक (एएसआई) अजीत कुमार सिंहको 50 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। उनको महुआ बाग पटना स्थित शिव मंदिर के निकट से गिरफ्तार किया गया।

इस संबंध में राजा बाजार, समनपुरा की नूरजहां ने निगरानी अन्वेषण ब्यूरो में 17 फरवरी को शिकायत दर्ज करायी थी कि आरोपी अजीत कुमार सिंह द्वारा एक कांड में से परिवादिनी के पुत्र का नाम हटाने के लिए रिश्वत की मांग की जा रही है।

ये भी पढ़ें:पटना में रोज 200 लोगों को काट रहे कुत्ते, आखिर क्यों हिंसक हो रहे डॉग