बिहार के घूसखोरों पर शिकंजा, अररिया में डेढ़ लाख लेते BDO तो पटना में रिश्वतखोर ASI गिरफ्तार
आरोपियों ने परिवादी से कहा कि जब तक 1.50 लाख रुपये नही दीजिएगा तव तक आगे का कोई भुगतान नहीं होगा। विशेष निगरानी इकाई द्वारा शिकायत का सत्यापन कराया गया। शिकायत के बाद डीएसपी बिंदेश्वर प्रसाद के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर आरोपियों को घूस लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया गया।

बिहार में घूसखोरों में शिकंजा कसा है। दो अलग-अलग जिलों में बीडीओ और एएसआई को रिश्वत लेते पकड़ा गया है। विशेष निगरानी इकाई (एसवीयू) ने अररिया जिले के रानीगंज प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) और अकाउंटेंट आदित्य कुमार को 1.50 लाख रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। उनकी गिरफ्तारी रानीगंज के प्रखंड कार्यालय से हुई। एसवीयू से मिली जानकारी के मुताबिक इस मामले में कलानंद सिंह नामक व्यक्ति ने विशेष निगरानी इकाई में शिकायत की थी कि बीडीओ द्वारा बिल भुगतान के एवज में एकाउंटेंट आदित्य प्रियदर्शी के माध्यम से 1.50 लाख रुपये रिश्वत की मांग की जा रही है।
आरोपियों ने परिवादी से कहा कि जब तक 1.50 लाख रुपये नही दीजिएगा तव तक आगे का कोई भुगतान नहीं होगा। विशेष निगरानी इकाई द्वारा शिकायत का सत्यापन कराया गया। शिकायत के बाद डीएसपी बिंदेश्वर प्रसाद के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर आरोपियों को घूस लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया गया। एसवीयू के मुताबिक आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
शास्त्री नगर थाने का ASI अरेस्ट
निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने पटना के शास्त्री नगर थाने के सहायक अवर निरीक्षक (एएसआई) अजीत कुमार सिंहको 50 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। उनको महुआ बाग पटना स्थित शिव मंदिर के निकट से गिरफ्तार किया गया।
इस संबंध में राजा बाजार, समनपुरा की नूरजहां ने निगरानी अन्वेषण ब्यूरो में 17 फरवरी को शिकायत दर्ज करायी थी कि आरोपी अजीत कुमार सिंह द्वारा एक कांड में से परिवादिनी के पुत्र का नाम हटाने के लिए रिश्वत की मांग की जा रही है।