बच्चों को बेहतर पोषण और शिक्षा भी जरूरी
सिलाव में तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू हुआ, जिसमें आंगनबाड़ी सेविकाओं को बच्चों के पोषण और शिक्षा के महत्व के बारे में बताया गया। सीडीपीओ, बीडीओ और बीपीआरओ ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसका...

सिलाव, निज संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय के सभागार में मंगलवार को ‘पोषण भी, पढ़ाई भी विषय पर आंगनबाड़ी सेविकाओं का तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू हुआ। सीडीपीओ, बीडीओ और बीपीआरओ ने इसका शुभारंभ किया। सेविकाओं को बच्चों के पोषण और शिक्षा के बारे में प्रशिक्षित किया गया। उन्हें बताया गया कि पहले 1000 दिनों में पोषण और 6 साल तक की उम्र में शिक्षा बच्चों के लिए जरूरी है। प्रशिक्षण का लक्ष्य आंगनबाड़ी केंद्रों को बेहतर बनाना और स्कूल पूर्व शिक्षा की गुणवत्ता सुधारना है। इससे बच्चों का भविष्य संवरेगा। कार्यक्रम में दर्जनों आंगनबाड़ी सेविकाएं शामिल हुईं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।