Issues in ICT Labs Non-Functional Computers and Lack of Teachers Hinder Student Learning in Dhaka Schools कई स्कूलों में कम्प्यूटर खराब होने से बच्चों को नहीं मिल पाता है आईसीटी लैब का लाभ, Motihari Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsIssues in ICT Labs Non-Functional Computers and Lack of Teachers Hinder Student Learning in Dhaka Schools

कई स्कूलों में कम्प्यूटर खराब होने से बच्चों को नहीं मिल पाता है आईसीटी लैब का लाभ

ढाका प्रखंड के उच्च माध्यमिक विद्यालयों में आईसीटी लैब स्थापित हैं, लेकिन कई कम्प्यूटर खराब हैं और शिक्षकों की कमी है। ढाका के विद्यालय में एक शिक्षक के तबादले के बाद, छात्रों को सही शिक्षा नहीं मिल...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीThu, 22 May 2025 02:58 AM
share Share
Follow Us on
कई स्कूलों में कम्प्यूटर खराब होने से बच्चों को नहीं मिल पाता है आईसीटी लैब का लाभ

सिकरहना, निज संवाददाता। ढाका प्रखंड के सभी उच्च माध्यमिक वद्यिालयों में आईसीटी लैब स्थापित तो कर दिया गया है लेकिन कहीं कम्प्यूटर खराब पड़ा है तो कहीं इसके लिए शक्षिक नहीं है, जिसके कारण इसका लाभ बच्चों को नहीं मिल पाता है। उच्च माध्यमिक वद्यिालय ढाका में भी कई कम्प्यूटर खराब पड़े हैं। जो सही है उससे बच्चों को कम्प्यूटर की जानकारी दी जाती है। वद्यिालय के एचएम रीता कुमारी ने बतायी कि यहां एक कम्प्यूटर शक्षिक थे, उनका मार्च महीने में तबादला हो गया। दूसरे जगह से यहां कम्प्यूटर शक्षिक की प्रतिनियुक्ति की गयी है। वहीं हरिभजन मश्रि कन्या उच्च माध्यमिक वद्यिालय में भी करीब पंद्रह कम्प्यूटर में दस खराब पड़े है।

यहां एक महिला कम्प्यूटर शक्षिकिा है, जिनके द्वारा कम्प्यूटर की पढ़ाई की जाती है। वद्यिालय के एचएम मो. जहीर ने बताया कि खराब कम्प्यूटर के बारे में विभाग को सूचित कर दिया गया है। उत्क्रमित उच्च माध्यमिक गांधी वद्यिालय बड़हरवा लखनसेन में सीपीयू खराब होने के कारण यहां बच्चों को कम्प्यूटर लैब का लाभ नहीं मिल पाता है। वद्यिालय के एचएम मो. अब्दुल मन्नान ने बताया कि इसकी जानकारी जिला में विभाग को दे दी गयी है। यहीं हाल अन्य उच्च माध्यमिक वद्यिालय का भी है, जहां कम्प्यूटर व सीपीयू खराब होने के कारण इसका लाभ बच्चों को नहीं मिल पाता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।